बिहार: मनेर शरीफ में सीएम नीतीश कुमार ने की चादरपोशी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार हजरत सुल्तान शेख अहमद मखदूम कमालुद्दीन शेख यहिया मनेरी के 753वें उर्स पर मंगलवार को मनेर शरीफ पहुंचे। सीएम ने मजार पर सीएम ने चादरपोशी की। 

बिहार: मनेर शरीफ में सीएम नीतीश कुमार ने की चादरपोशी
  • कहा-आपसी प्रेम के लिए करते रहेंगे काम

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार हजरत सुल्तान शेख अहमद मखदूम कमालुद्दीन शेख यहिया मनेरी के 753वें उर्स पर मंगलवार को मनेर शरीफ पहुंचे। सीएम ने मजार पर सीएम ने चादरपोशी की। 

उत्तर प्रदेश: आगरा में महिला डॉक्टर ने मुंह से सांस देकर बचाई नवजात की जान

नीतीश ने कहा कि बिहार में हर तरफ आपस में प्रेम व भाई चारे का माहौल है। देश में सब मिलकर रहें, यही कामना है। सीएम ने कहा कि मनेर बराबर आना होता रहा है। बीच के वर्षों में कोरोना के कारण हम नहीं आ सके। इस दौरान बिहार विधानसभा में सोमवार को हुए वाकये पर भी मीडिया ने सवाल पूछा पर नीतीश ने कोई जवाब नहीं दिया। 
सीएम ने पुस्तक का विमोचन किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह के दीवान तारिक एनायतुलाह फिरदौसी से मुलाकात कर मनेर में सूफी सर्किट को लेकर चल रहे विकास कार्यों के बारे में जाना। सीएम ने सज्जादा नशीं सैयद शाह तारिक इनायतुल्लाह फिरदौसी द्वारा लिखित तजकिरा मखदूम-ए- मनेर पुस्तक का विमोचन किया। इसके बाद थोड़ी देर कव्वाली भी सुनी। चादर पोशी के मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार, भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विद्याधर विनोद, दिनेश यादव, पार्षद अमोल बजाज, संजय कुमार, आसिफ हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे।
मंगलामुखिया ने की स्थाई भवन ने मांग
सीएम के मनेर आने की सूचना मिलने पर मंगलामुखी (किन्नर) भी अपनी मांग को लेकर पहुंच गये। उन्होने सीएम से दरगाह के आसपास स्थाई भवन बनाये जाने की दरख्वास्त की। उन्होंने कहा कि पुरुष एवं महिला के लिए सरकार ने यहां ठहरने की व्यवस्था की है पर हमारे लिए इंतेजाम नहीं हैं। इसपर सीएम ने मंगलामुखियों को डीएम चंद्रशेखर सिंह से मिलने के लिए कहा। हालांकि डीएम से उनकी बात नहीं हो सकी। सीओ दिनेश कुमार सिंह एवं बीडीओ चंदन कुमार ने उनकी समस्या सुनी।