बिहार ABVP का अधिवेशन: बबीता फोगाट ने लड़कियों से कहा- लव जिहाद के चक्कर में जिंदगी मत करो बर्बाद

दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने लड़कियों को आह्वान करते हुए कहा कि मेहनत करिए अपने दम पर आगे बढ़िए देश का नाम रोशन करिए, अपने माता-पिता का नाम रोशन करिए। लव जिहाद के चक्कर में अपनी पूरी जिंदगी को बर्बाद मत कीजिए, कि मां- बाप भी ढूंढते रह जाएं। आपका शरीर है इस पर आपका अधिकार होना चाहिए किसी और का नहीं। 

बिहार ABVP का अधिवेशन: बबीता फोगाट ने लड़कियों से कहा- लव जिहाद के चक्कर में जिंदगी मत करो बर्बाद
  • मेहनत करिए अपने दम पर आगे बढ़िए देश का नाम रोशन करिए 
  • अपने माता-पिता का नाम रोशन करिए

पटना। दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने लड़कियों को आह्वान करते हुए कहा कि मेहनत करिए अपने दम पर आगे बढ़िए देश का नाम रोशन करिए, अपने माता-पिता का नाम रोशन करिए। लव जिहाद के चक्कर में अपनी पूरी जिंदगी को बर्बाद मत कीजिए, कि मां- बाप भी ढूंढते रह जाएं। आपका शरीर है इस पर आपका अधिकार होना चाहिए किसी और का नहीं। 

यह भी पढ़ें:बिहार: RJD प्रसिडेंट जगदानंद सिंह ने राम मंदिर पर दिया विवादित बयान,'हे राम' में विश्वास, 'श्रीराम' में नहीं
इंटरनेशनल महिला पहलवान बबीता फोगाट ने शुक्रवार को छपरा के महर्षि दधीचि नगर (राम जयपाल कालेज कैंपस) में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 64 वें प्रदेश अधिवेशन के उद्घाटन सत्र संबोधित करने के दौरान उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को प्रभु श्रीराम के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। भारत की सनातन संस्कृति को मिटने की कोशिश करने वाले खुद मिट गए, लेकिन हम आदि काल में भी थे और अंत तक रहेंगे। उन्होंने कहा कि नारी में पूरी दुनिया को आकार देने की शक्ति है, बस आपको अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। माता-पिता से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आप अपनी बेटियों को परी या गुडिया नहीं शेरनी बुलाएं और बच्चों को डरना नहीं डर से लड़ना सिखाएं, बेटियों को धाकड़ बनाएं।
बच्चों में बढ़ रही मोबाइल की लत चिंताकी बात
उन्होंने छोटे बच्चों में बढ़ रही मोबाइल की लत पर भी चिंता जताई।अभिभावकों से बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत और संस्कारों से जोड़ने का निवेदन किया। 2014 के कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली महिला पहलवान बबीता फोगाट साथ सेल्फी लेने के लिए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा।
इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन किया। मंच संचालन विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. पूनम सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. मिलिंद मराठे, राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क शुक्ल,आईटीआई पटना के डायरेक्टर डा.टीएन सिंह,अधिवेशन के स्वागत अध्यक्ष डा.जगजीत पांडेय,डा. स्वागत मंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने भी अपने विचारों को रखा। इस मौके अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, प्रान्त संगठन मंत्री डा. सुग्रीव कुमार, सह संगठन मंत्री धीरज कुमार समेत परिषद् के कई पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद थे।