बिहार:इलिगल बालू माइनिंग मामले दो SP समेत 18 अफसर सस्पेंड

बिहार गवर्नमेंट ने इलिगल बालू माइनिंग मामले में संलिप्ता के बाद फील्ड से हटाये गये अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी है। भोजपुर और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी समेत 18 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

बिहार:इलिगल बालू माइनिंग मामले दो SP समेत 18 अफसर सस्पेंड

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने इलिगल बालू माइनिंग मामले में संलिप्ता के बाद फील्ड से हटाये गये अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी है। भोजपुर और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी समेत 18 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। 
डेहरी ऑन सोन के तत्कालीन एसडीओ, एसडीपीओ औरंगाबाद सदर, भोजपुर और पालीगंज के तत्कालीन एसडीपीओ को सस्पेंड किया गया है। माइनिंग डिपार्टमेंट के सात, रेवन्यू के तीन और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक अफसर भी सस्पेंशन की गाज गिरी है। सस्पेंड किये गये अफसरों पर इलिगल माइनिंग, भंडारण और परिवहन में अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, इसमें शामिल लोगों को मदद पहुंचाने के साथ खुद इसमें संलिप्त रहने का गंभीर आरोप है। इनके द्वारा अपने अधीनस्थ अफसरों पर प्रभावी नियंत्रण भी नहीं रखा गया।
आइपीएस सुधीर पोरिका और राकेश दूबे सस्पेंड
ईओयू की जांच रिपोर्ट के आधार पर औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी सुधीर कुमार पोरिका और भोजपुर के एसपी रहे राकेश कुमार दूबे को सस्पेंड  कर दिया गया है। इससे पहले इन दोनों अफसरों को एसपी के पद से हटाते हुए पुलिस हेडक्वार्टर में अटैच किया गया था। सस्पेंड किये जाने के साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। सस्पेंशन अवधि में सुधीर कुमार पोरिका और राकेश कुमार दूबे का हेडक्वार्टर रेंज आईजी, पटना के कार्यालय में निर्धारित किया गया है। 
एसडीपीओ रहे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन
बिहार प्रशासनिक और बिहार पुलिस सेवा के पांच अफसरों पर भी गाज गिरी है? डेहरी ऑन सोन के तत्ककालीन एसडीओ सुनील कुमार सिंह और एसडीपीओ रहे संजय कुमार, भोजपुर के तत्कालीन एसडीपीओ पंकज कुमार राउत, औरंगाबाद सदर के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार और पालीगंज के एसडीपीओ रहे तनवीर अहमद को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी चलेगी।

तीन सीओ सस्पेंड
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इलिगल बालू माइनिंग मामले में तीन अंचलों के तत्कालीन सीओ को सस्पेंड कर दिया है। इनमेंमें भोजपुर के कोईलवर के तत्कालीन अंचलाधिकारी अनुज कुमार, पटना के पालीगंज के सीओ रहे राकेश कुमार एवं औरंगाबाद के बारूण के तत्कालीन सीओ बसंत राय शामिल हैं। सस्पेंशन अवधि में इन तीनों अफसरों का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय पटना प्रमंडल में बनाया गया है। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भोजपुर के तत्कालीन एमवीआई विनोद कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है। 

माइनिंग डिपार्टमेंट के पांच अफसर सस्पेंड, दो की सेवा वापस
इलिगल बालू माइनिंग मामले में खान एवं भूतत्व विभाग के एक सहायक निदेशक और चार खनन विकास पदाधिकारी को सस्पेंड किया गया है। दो लोगों की सेवाएं उनके मूल विभाग को लौटाते हुए सस्पेंड करने के लिए कहा गया है। खान एवं भूतत्व विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, खनिज विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सुरेंद्र सिन्हा, राजेश कुशवाहा और मुकेश कुमार को सस्पेंड किया गया है।  खनन निरीक्षक मधुसूदन चतुर्वेदी और रंजीत कुमार की सेवाएं सहकारिता विभाग को लौटाई गई हैं। उनके निलंबन की भी संस्तुति की गई है।