Bihar : 248 करोड़ खर्च कर पुलिस के लिए खरीदे जायेंगे 17 हजार अत्याधुनिक आर्म्स 

बिहार पुलिस में पुलिसकर्मी व अफसरों के लिए लगभग 17 हजार अत्याधुनिक आर्म्स की खरीद की जाएगी। इनमें 7.62 एमएम असाल्ट राइफल, 7.62 एसएलआर राइफल, 5.66 एमएम इंसास और 9 एमएम ऑटो पिस्टल जैसे आर्म्स शामिल हैं।

Bihar : 248 करोड़ खर्च कर पुलिस के लिए खरीदे जायेंगे 17 हजार अत्याधुनिक आर्म्स 
आधुनिक आर्म्स से लैश होगी बिहार पुलिस।

7.62 एमएम असाल्ट राइफल 7.62 एसएलआर राइफल 5.66 एमएम इंसास और 9 एमएम ऑटो पिस्टल जैसे आर्म की होगी खरीद

पटना। बिहार पुलिस में पुलिसकर्मी व अफसरों के लिए लगभग 17 हजार अत्याधुनिक आर्म्स की खरीद की जाएगी। इनमें 7.62 एमएम असाल्ट राइफल, 7.62 एसएलआर राइफल, 5.66 एमएम इंसास और 9 एमएम ऑटो पिस्टल जैसे आर्म्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:ICC Test Rankongs: टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली नौवें स्थान पर, टॉप 10 बैट्समैन में शामिल

जिन आर्म्स की होगी खरीद

होम डिपार्टमेंट ने आर्म्स और गोलियों की खरीद के लिए  लगभग 248 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस राशि से एक माह के अंदर आर्म्स और गोलियाें की खरीद पूरी करने को कहा गया है। पुलिस डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस के लिए तिरुचिरापल्ली, खमरिया और वरनगांव की आर्डिनेंस फैक्ट्री से 121 करोड़ 60 लाख रुपये से आर्म्स की खरीद की जायेगी। इनमें 8300 एसएलआर राइफल, 100 असाल्ट राइफल और 37 लाख से अधिक गोलियां शामिल हैं।
तमिलनाडु की तिरुचिरापल्ली से ही 1250 त्रिची असाल्ट राइफल और 2750 एसएलआर राइफलों की खरीद की जानी है। इस पर करीब 40 करोड़ 93 लाख की राशि खर्च होगी। पश्चिम बंगाल की इशापुर राइफल फैक्ट्री से 630 नाइन एमएम आटो पिस्टल और दो हजार इंसास की खरीद की जायेगी। इस पर लगभग  31 करोड़ 78 लाख की राशि खर्च होने का अनुमान है। कोलकाता के पास इशापुर राइफल फैक्ट्री से ही लगभग 20 करोड़ 64 लाख की लागत से दो हजार आटो नाइन एमएम पिस्टल की भी खरीद होनी है।

एक करोड़ कारतूस की भी होगी खरीद
बिहार पुलिस के लिए लगभग एक करोड़ गोलियों की भी खरीद की जायेगी। इनमें महाराष्ट्र के पुणे के पास खडकी आयुध फैक्ट्री से 62 लाख से अधिक गोलियां खरीदी जाएंगी। इनमें नौ एमएम की 25 लाख, 5.56 एमएम की 25 लाख और 0.38 रिवर्स बाल की साढ़े 12 लाख गोलियां शामिल हैं। 5.56 एमएम ड्रिल व 9 एमएम ड्रिल की 7500-7500 गोलियां भी खरीदी जायेंगी। इस पर लगभग 32 लाख 67 हजार रुपये खर्च होंगे। वहीं, महाराष्ट्र की वरनगांव आयुध फैक्ट्री से 7.62 एमएम की गोलियां खरीदी जायेगी। इस पर लगभग 38 लाख 54 हजार रुपये खर्च होंगे। पुलिस हेडक्वार्टर के अनुसार, इन गोलियों का इस्तेमाल ट्रेनिंग कार्य में भी किया जायेगा।
चार जैमर की भी खरीदे जायेंगे
होम डिपार्टमेंट ने बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच और सुरक्षा प्रभाग के इस्तेमाल के लिए चार जैमर की खरीद की भी मंजूरी दी है। इनमें तीन माउंटेड जैमर जबकि एक पोर्टेबल जैमर की खरीद की जायेगी। इन जैमर को भारत इलेक्ट्रानिक्स, हैदराबाद से खरीदा जाएगा जिस पर लगभग 96 लाख 19 हजार की राशि खर्च होगी।