बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलकर नालंदा के 12साल के सोनू को हो रहा पछतावा, कहा एडमशिन व सुरक्षा चाहिए

बिहार के नालंदा निवासी सोनू कुमार (12) की पिछले दिनों नीतीश कुमार से चंद सेकेंड हुई बातचीत ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले सोनू नेकहा कि मीडिया वाले उसका इतना इंटरव्यू ले रहे हैं कि उसे सीएम नीतीश से मिलने पर पछतावा हो रहा है। उसने सीएम से सुरक्षा की भी मांग की है।

बिहार: CM नीतीश कुमार से मिलकर नालंदा के 12साल के सोनू को हो रहा पछतावा, कहा एडमशिन व सुरक्षा चाहिए

पटना। बिहार के नालंदा निवासी सोनू कुमार (12) की पिछले दिनों नीतीश कुमार से चंद सेकेंड हुई बातचीत ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब पांचवीं क्लास में पढ़ने वाले सोनू नेकहा कि मीडिया वाले उसका इतना इंटरव्यू ले रहे हैं कि उसे सीएम नीतीश से मिलने पर पछतावा हो रहा है। उसने सीएम से सुरक्षा की भी मांग की है।

पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी पानी का कहर, 27 लोगों की मौत, पेड़ और पोल गिरने से भारी तबाही

सोनू इंटरव्यू से परेशान है। गुरुवार को जब मीडिया वाले पहुंचे तो सोनू ने कहा कि उसे किसी को इंटरव्यूज नहीं देना है। जल्द से जल्द सिमुलतला या सैनिक स्कूल में एडमिशन चाहिए। सोनू इतने में ही नहीं रुका। उसने कहा कि इन सब घटनाक्रमों को देखते हुए अब उसे सीएम नीतीश कुमार से मिलकर पछतावा हो रहा है। उसने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मांग है कि मुझे सुरक्षा दी जाए। सोनू ने जिस समय यह बयान दिया उस समय वहां लगभग 20 से अधिक मीडियाकर्मियों से घिरा था।

सीएम नीतीश कुमार पिछले शनिवार को पत्नी मंजू सिन्हा की 15वीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे तो उनसे मिलकर  साल के सोनू ने कहा था कि वह भी आइएएस बनना चाहता है। स्कूल में मास्टर साहब देर से आते हैं और गप्पे मारकर जल्द चले जाते हैं। टीचर को अंग्रेजी नहीं आती। पापा शराब पीते हैं। सोनू की इन बातों का वीडियो वायरल हुआ तो मदद के लिए कई हाथ बढ़े। सीएम के सामने पिता और अपने गुरु की पोल खोलने के बाद सोनू अब फोन और इंटरव्यू से परेशान है।

 सोनू ने सोनू सूद का ऑफर ठुकराया, कहा- CM एडमिशन नहीं कराएंगे, तो आपके पास आऊंगा

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने  11 वर्षीय सोनू का एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करवाने की बात कही थी। सोनू सूद ने कहा, ‘मैंने पटना के स्कूल से बात की और हम आईएएस के लिए साढ़े छह सौ बच्चों को पढ़ा रहे हैं तो हम सोनू को भी पढ़ाएंगे। बिहार के लोग काफी तेज होते हैं वहां से काफी युवा IAS बनते हैं। सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है, ‘सोनू ने सोनू की सुन ली भाई। स्कूल का बस्ता बांधिए। आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है।’ सोनू सूद ने स्कूल का नाम भी लिखा है- आइडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बिहटा, पटना।'