बिहार: स्टेट में 10 IPS का प्रोमोशन, शोभा बनीं डीजी, नैयर हसनैन खान एडीजी व विकास वैभव आईजी बने

बिहार गवर्नमेंट ने 10 आइपीएस अफसरों के प्रमोशन दे दी है। प्रमोशन पाने वालो में एक एडीजी, पांच आइजी व तीन डीआइजी शामिल हैं। 

बिहार: स्टेट में 10 IPS का प्रोमोशन, शोभा बनीं डीजी, नैयर हसनैन खान एडीजी व विकास वैभव आईजी बने

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने 10 आइपीएस अफसरों के प्रमोशन दे दी है। प्रमोशन पाने वालो में एक एडीजी, पांच आइजी व तीन डीआइजी शामिल हैं। 
एडीजी शोभा अहोतकर को DG रैंक में प्रमोशन दिया गया है। आइजी नैयर हसनैन खान, बच्चू सिंह मीणा,पारसनाथ समेत पांच अफसर ADG  बनाये गये हैं। एटीएस के डीआइजी विकास वैभव समेत तीन अफसरों को आइजी में प्रोमोट किया गया है।
प्रमोशन पाये अफसर नये साल में करेंगे ज्वाइन

पुलिस हेडक्वार्टर के सोसेर्ज के अनुसार, प्रमोशन पाने वाले सभी अफसर नये साल में नया पोस्ट ज्वाइन करेंगे। इसके अलावा कई एसपी रैंक के अफसरों का भी जल्द डीआइजी में प्रमोशन होने वाला है। डीपीसी की बैठक में उनके नामों पर भी मुहर लगने वाली है।

शोभा अहोतकर को एडीजी से डीजी बनाया गया है। आईजी नैयर हसनैन खान, पारसनाथ, अमित जैन, बच्चू सिंह मीणा व कमलकिशोर सिंह को प्रमोट करएडीजी बनाया गया है। डीआइजी एडीएस विकास वैभव, छपरा डीआइजी विजय वर्मा व सहरसा डीआईजी सुरेश चौधरी को आईजी रैंक में प्रमोशन मिला है।