बिहार: आरा में BSF रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटे की मर्डर दोस्त ने रात में मोबाइल पर काल कर बुलाया था बाहर

बिहार के भोजपुर के नवादा पुलिस स्टेशन एरिया के कलेक्ट्रेट तालाब के समीप से गुरुवार की सुबह एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के पुत्र की बॉडी बरामद किया गया है। मृतक नवनीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह (22) मूल रूप से मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के गंगहर गांव निवासी बीएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का पुत्र था। 

बिहार: आरा में BSF रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के बेटे की मर्डर दोस्त ने रात में मोबाइल पर काल कर बुलाया था बाहर

आरा। बिहार के भोजपुर के नवादा पुलिस स्टेशन एरिया के कलेक्ट्रेट तालाब के समीप से गुरुवार की सुबह एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के पुत्र की बॉडी बरामद किया गया है। मृतक नवनीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह (22) मूल रूप से मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के गंगहर गांव निवासी बीएसएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का पुत्र था। 

यह भी पढ़ें:बिहार: पटना में इलिगल बालू माइनिंग के विवाद में पांच की मर्डर! देर रात दो गुटों में हुई फायरिंग नहीं मिली एक भी बॉडी

घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।  मृतक की बॉडी पर किसी तरह का जख्म नहीं मिला है। नवनीत  आइटीआइ की तैयारी करता था। वर्तमान में जितेन्द्र सिंह परिवार आरा टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के सुंदर नगर वार्ड नंबर 11 में मोहल्ला में रहता है। परिजन तालाब में डूबो कर मर्डर किये जाने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस संदेहास्पद मौत बता रही है।
बिट्टू के चाचा सत्येंद्र सिंह ने बताया कि वह बुधवार की रात लगभग आठ बजे उसके एक दोस्त ने उसके मोबाइल पर फोन कर उसे बाहर बुलाया था। बिट्टू ने घर में कहा कि एक प्रोग्राम देखने जा रह हूं,लेकिन उसके पिता ने मना कर दिया। इसके बाद बिट्टू ने बोला की मैं कलेक्ट्रेट के पास अपने दोस्तों से मिल कर आ रहा हूं। लेकिन वह रात में घर वापस नहीं लौटा। वह गुरुवार की सुबह हर रोज की तरह टहलने निकले थे। उसी दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के पास काफी संख्या भीड़ लगा देखा। भीड़ देख जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका भतीजा मृत अवस्था में कलेक्ट्रेट के पास तलाब किनारे पड़ा है।

इसके बाद वह वापस घर लौटे। फोन कर इसकी सूचना उन्होंने उसके पिता को दी। सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना लोकल पुलिस स्टेशन को दी। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने साजिश के तहत उसके दोस्तों पर ही नशीला पदार्थ खिलाकर कलेक्ट्रेट तलाब में डूबा कर मारने का आरोप लगाया है। हालांकि उसकी मर्डर  किसने और क्यों की इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है।जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक युवक की मौत का कारण अस्पष्ट है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा।