बिहार: नालंदा में LJP लीडर LIC अफसर को लाठी और रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला में बिहार पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत झिंगनागर मोहल्ले में रविवार को लाठी और रॉड से पीट-पीटकर एलआईसी अफसर प्रवीण कृष्ण की मर्डर कर दी गयी।

नालंदा। सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला में बिहार पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत झिंगनागर मोहल्ले में रविवार को लाठी और रॉड से पीट-पीटकर एलआईसी अफसर प्रवीण कृष्ण की मर्डर कर दी गयी। इस मारपीट में भाई एलआईसी के सहायक प्रबन्धक और फ्लाइंग कैप्टन सुजीत कृष्ण और सुदर्शन कृष्ण जख्मी हो गये। मृतक प्रवीण कृष्ण दिल्ली एलआईसी में सीनीयर अफसर थे। 
भूमि विवाद में मर्डर का आरोप लोजपा के महानगर अध्यक्ष छोटे लाल यादव पर लगा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थाल पर पहुंचकर छानबीन की। झिंगनागर मोहल्ले में प्रवीण कृष्ण की पांच कट्ठा जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। कोर्ट का निर्णय पक्ष में होने पर तीनों भाई जेसीबी लेकर जमीन को कब्जामुक्त करने गये। इसी दौरान एलजेपी लीडर ने सहयोगियों के साथ मिलकर तीनों भाइयों की लाठी और रॉड से पिटाई करनी शुरू कर दी। पिटाई से मौके पर ही एक भाई प्रवीण की मौत हो गयी। 
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घायलों का बयान दर्ज किया गया है। छोटेलाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि थानाध्यक्ष को 17 बार कॉल की लेकिन पुलिस टीम व थानाध्यक्ष मौके पर नहीं पहुंचे।