बिहार: कांग्रेस MLA पूर्णिमा यादव व सुदर्शन कुमार जेडीयू में शामिल

हार में विपक्षी महागठबंधन को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। Congress और RJD के कई नेताओं ने आज JDU की सदस्यरता ग्रहण किया है। गोबिंदपुर से कांग्रेस की एमएलए पूर्णिमा यादव, कांग्रेस के बरबीघा एमएलए सुदर्शन कुमार और आरजेडी लीडर भोला राय ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली।

बिहार: कांग्रेस MLA पूर्णिमा यादव व सुदर्शन कुमार जेडीयू में शामिल
जेडीयू का मिलन समारोह।
  • आरजेडी के एक्स एमएलए भोला राय भी जदयू का दामन थामा

पटना। बिहार में विपक्षी महागठबंधन को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। Congress और RJD के कई नेताओं ने आज JDU की सदस्यरता ग्रहण किया है। गोबिंदपुर से कांग्रेस की एमएलए पूर्णिमा यादव, कांग्रेस के बरबीघा एमएलए सुदर्शन कुमार और आरजेडी लीडर भोला राय ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। जदयू कार्यालय में आयो‍जित मिलन समारोह में एमपी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सभी पार्टी की सदस्यहता दिलाई।

एमएलए पूर्णिमा यादव के लिए  यह घर वापसी जैसी है। पूर्व में वह नवादा सीट से जदयू की ही एमएलए (MLA) थी। उनके पति कौशल यादव जेडीयू एमएलए हैं। 

लालू के करीबी हैं भोला राय

आरजेडी लीडर भोला राय लालू के करीबी माने जाते थे। उन्होंयने वर्ष 1995 में लालू यादव के लिए राघोपुर की सीट खाली की थी। लालू उसी सीट से चुनाव लड़े और जीते। भोला राय एमएलसी रहकर आरजेडी गवर्नमेंट में मिनिस्टर भी रह चुके हैं।

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि इन दोनों एमएलए के जदयू में जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दोनों को पिछले पांच सालों से कांग्रेस की किसी गतिविधि में सक्रिय नहीं थे। दोनों नेताओं ने डूबते नाव की सवारी की है।