Bhojpur: उत्तर प्रदेश के युवक की चोरी का आरोप लगाकर भोजपुर में पिटाई, अधमरा कर ट्रेन में बैठाया, गोंडा में मौत

बिहार के भोजपुर जिले में टॉल प्लाजा के स्टाफ पर चोरी का आरोप लगाकर लात-घूसे और डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई। पिटाई बाद उसे ट्रेन में बैठा दिया गया। बाद में गोंडा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बलवंत सिंह (35) उत्तर प्रदेश गोंडा जिले के कटरा बाजार पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत मनकापुर गांव सूर्य नारायण सिंह के पुत्र थे।

Bhojpur: उत्तर प्रदेश के युवक की चोरी का आरोप लगाकर भोजपुर में पिटाई, अधमरा कर ट्रेन में बैठाया, गोंडा में मौत
मृतक बलवंत सिंह (फाइल फोटो)।
  • पैर पकड़कर छटपटाता रहा बलवंत
  • बेरहमी से पीटते रहे बाउंसर 
  • युवक की मौत की खबर मिली तो आरोपी हुए फरार

आरा। बिहार के भोजपुर जिले में टॉल प्लाजा के स्टाफ पर चोरी का आरोप लगाकर लात-घूसे और डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई। पिटाई बाद उसे ट्रेन में बैठा दिया गया। बाद में गोंडा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बलवंत सिंह (35) उत्तर प्रदेश गोंडा जिले के कटरा बाजार पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत मनकापुर गांव सूर्य नारायण सिंह के पुत्र थे।

यह भी पढ़ें:Gangs of Wasseypur: धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान का एकाउंटिंग नेटवर्क किया ध्वस्त, एक महिला समेत 10 गुर्गे अरेस्ट

कोईलवर पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत आरा-पटना फोरलेन पर कुल्हड़िया स्थित टोल प्लाजा पर काम करने वाले बलवंत चोरी करने का आरोप लगाकर लात-घूसे और डंडे से पिटाई कर दी गई। इसके बाद उसे ट्रेन में बैठा दिया गया। बाद में गोंडा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह लगभग पांच-छह माह से कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर के पद पर काम करता था। 

मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल
चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करते हुए एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। पिटाई करते वायरल वीडियो कोईलवर स्थित एक होटल के छत का बताया जा रहा है, जहां संबंधित कंपनी का मैनेजर रहता था। पांच-छह लोग छत पर लात-घूसे और डंडे से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। सभी कंपनी के बाउंसर बताये जाते हैं। बलवंत के पिता ने हरियाणा के पांच-छह युवकों पर बेटे की पिटाई कर मर्डर किये जाने का आरोप लगाया है। हालांकि, थ्री सोसाइटीज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के ऑडियो भी साफ सुनाई दे रहा है। बलवंत बार-बार पैर पकड़कर माफी मांग रहा है, जबकि, कंपनी से जुड़े पांच-छह बाउंसर छत पर उसे सरेआम पटक-पटकर पीटते नजर आ रहे हैं। उसके जेब से पैसे निकाल रहे है।
एक होटल की छत का का है वीडियो
बलवंत गोलू भैया नाम लेकर गुहार लगाते नजर आ रहा है। पिटाई करते बाउंसर ग्रुप में कौन-कौन शामिल है उसका नाम पूछते हैं, जबकि टोल प्लाजा पर काम करने वाला युवक किसी का नाम नहीं लेता है। वह पिटाई होने के बाद उठकर खड़ा भी होता है तो फिर उसका हाथ-पैर पकड़कर जनवरों की तरह पिटाई शुरू कर देते है। पूरा वायरल वीडियो कोईलवर टाउन एक होटल की छत का बताया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कटरा बाजार पुलिस स्टेशन एरिया के मनकापुर निवासी सूर्य नारायण सिंह का पुत्र बलवंत सिंह आरा-पटना एनएच के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर की नौकरी करता था। इस बीच शुक्रवार को उसपर टोल के पैसे की चोरी का आरोप लगाते हुए कंपनी के बाउंसरों ने उसे पकड़कर टोल प्लाजा के ऑफिस से ही पिटाई करते कोईलवर स्थित होटल के कमरे पर ले गये।  मारपीट कर ट्रेन पर चढ़ाकर घर भेज दिया। इलाज के दौरान गोंडा में बलवंत की मौत हो गयी।
बलवंत के मौत की सूचना मिलते ही कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर हड़कंप मच गया। टोल प्लाजा चलाने वाली कंपनी ने हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सभी स्टाफ को यहां से कहीं भेज दिया है। बाउंसरों समेत होटल के कमरे में रह रहे मैनेजर और अन्य हरियाणवी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के स्टाफ फरार हो गये।यूपी पुलिस की शुरुआती पूछताछ में छह लड़कों का नाम सामने आया है। इसमें हरियाणा के रोहतक के रहने वाले अभिमन्यु शर्मा, सुनील जाखर, सुमित, विक्रम कौशिक व यूपी के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह और सागर गोलू की संलिप्तता की बात सामने आ रही है।
लड़खड़ाते हुए गोंडा आया था बलवं
बलवंत के पिता सूर्य नारायण ने मीडिया को बताया है कि उनका पुत्र छह महीने से कोईलवर के कुल्डहड़या टोल प्लाजा पर काम कर रहा था। वहां पर कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट कर दी, उसके बाद ट्रेन में बैठा दिया। बेटा लड़खड़ाते हुए गोंडा पहुंचा। हॉस्पिटल से सूचना मिली तो हम लोग पहुंचे, लेकिन बेटे की मौत हो गई।
भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक टोल प्लाजा के कर्मी को वहां के स्टाफ ही संभवत चोरी के आरोप में मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं। इस संबंध में जांच और एफआइआर कर आगे की कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है।
कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने रविवार को कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर पहुंचकर आवश्यक मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि गोंडा पुलिस ने उनसे संपर्क किया है। बॉडी का पोस्टमार्टम गोंडा के ही जिला सरकारी अस्पताल में कराया गया है। मौत वहीं पर हुई है। परिजनों के बयान के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। प्रारंभिक जांच में टोल प्लाजा स्टाफ द्वारा ही चोरी का आरोप लगाकर मारपीट किए जाने एवं फिर मौत होने की बात सामने आ रही है। 
कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर दबंगई की शिकायत कई बार वाहन चालकों ने भी की है, फास्टैग सिस्टम के काम नहीं करने पर उल्टे वाहन चालकों से ही यहां बदतमीजी की जाती है।कहा जा रहा है कि टोल कंपनी ने दबंग टाइप कुछ स्थानीय लड़कों को भी रखा है। पिछले दिनों जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के एक अफसर ने भी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के साथ अक्सर बदततमीजी से पेश आने की शिकायत की थी। कहना था कि यहां फास्टैग सिस्टम अक्सर खराब रहता है और मशीन के चिप रीड नहीं करने पर उल्टा वाहन चालकों को उल्टा-सीधा बोलते हैं।