भूमिहार का मिनिस्टर होना BJP को नहीं पचा, 'मीडिया ट्रायल से परेशान होकर दिया इस्तीफा' :कार्तिक

एक्स मिनिस्टर व आरजेडी एमएलसी कार्तिक कुमार ने गुरुवार सुबह अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि किडनैपिंग केस में आईओ ने उन्हें निर्दोष साबित कर दिया था। कोरोना काल में इस मामले पर कोर्ट ने संज्ञान लिया तो फिर से उनका नाम भी आ गया। उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।

भूमिहार का मिनिस्टर होना BJP को नहीं पचा, 'मीडिया ट्रायल से परेशान होकर दिया इस्तीफा' :कार्तिक
पटना। एक्स मिनिस्टर व आरजेडी एमएलसी कार्तिक कुमार ने गुरुवार सुबह अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि किडनैपिंग केस में आईओ ने उन्हें निर्दोष साबित कर दिया था। कोरोना काल में इस मामले पर कोर्ट ने संज्ञान लिया तो फिर से उनका नाम भी आ गया। उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है।
कोर्ट का निर्णय आने से पहले गुरुवार सुबह कार्तिकेय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी वजह से सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम खराब हो रहा था। यही कारण था कि मैंने इस्तीफा दिया। बीजेपी रोज मीडिया ट्रायल करा रही थी, इसलिए मैंने मंत्रीमंडल से इस्तीफा देना सही समझा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को एक भूमिहार का आरजेडी कोटे से मिनिस्टर बनना रास नहीं आया। उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल करवाया गया। पार्टी की छवि धूमिल नहीं हो इसलिए मिनिस्टरद से इस्तीफा दिया है। वे विभाग बदले जाने से सीएम नीतीश कुमार से नाराज नहीं हैं। 
 कार्तिक ने कहा कि वह अच्छे परिवार से हैं। उनके पिता शिक्षक रहे हैं। वे खुद भी 27 सालों तक सरकारी स्कूल में शिक्षक रहे। उनके खिलाफ 2015 से पहले कोई आपराधिक मामला नहीं था। 2015 में जो किडनैपिंग का मामला दर्ज हुआ, उससे भी उनका कोई लेना-देना नहीं है। कार्तिक सिंह ने कहा कि पुलिस ने मुझे निर्दोष बताया था, जबकि कोर्ट ने मामले में संज्ञान लिया। अब कोर्ट का जो भी आदेश आयेगा, मैं उसका सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि इस मुकदमे के अलावा मेरे ऊपर कोई और केस नहीं है। मैं 27 सालों से सरकारी नौकरी कर रहा था। अनंत सिंह मेरे क्षेत्र के विधायक रहे हैं। उनके बड़े भाई से मेरे अच्छे संबंध थे। मैं इससे इन्कार नहीं करता हूं। इसी संबंध का फायदा उठाकर बीजेपी हमारे नेता को बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट से बरी होने के बाद पार्टी जो निर्देश देगी, उसका वे पालन करेंगे।