Andhra Pradesh : फार्मा प्लांट में विस्फोट, 17 स्टाफ की मौत, 36 घायल
आंध्र प्रदेश के आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम स्पेशल इकॉनमिक जोन में बुधवार को एक फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे में 41 लोग झुल गये हैं।
- सीएम ने जताया दुख
अच्युतपुरम (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम स्पेशल इकॉनमिक जोन में बुधवार को एक फार्मा प्लांट में हुए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गयी है। इस हादसे में 41 लोग झुल गये हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar: जेल में थे अनंत सिंह, पुलिस ने घर पर बताया, 35 मिनट में ही बनवा ली बैलिस्टिक रिपोर्ट, बनावटी केस का सत्यानाश
#UPDATE | Death toll reached 14 in the incident where a reactor explosion incident occurred at a company in Atchutapuram SEZ, Vijaya Krishnan, Anakapalli Collector to ANI https://t.co/MrUxDQEARq
— ANI (@ANI) August 21, 2024
सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया हैऔर पीड़ित परिवारों और श्रमिकों की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, "मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया हैकि सरकार घायलों और मृतक श्रमिकों के परिजनों के साथ खड़ी है। हरसंभव मदद देने को तैयारी है।"
अनकापल्ली के डीएम कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर लगभग दोपहर 2:15 बजे 'एसेंटिया' फार्मा कंपनी के प्लांट में हुई। उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न हॉस्पिटलों में एडमिट कराया गया है। डीएम ने कहा कि प्लांट में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है।
डीएम के मुताबिक, यह घटना रिएक्टर में विस्फोट के कारण नहीं हुई है। अफसरों को संदेह है कि यह बिजली सेजुड़ीआग है। प्लांट में दो शिफ्टों में लगभग 380 कर्मचारी काम करते हैं।डीएम ने बताया कि आग बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। राहत व बचाव कार्य के लिए कNDRF की टीम को बुलाया गया है।
एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेज, जो active pharmaceutical ingredients (API) बनाती है, ने अप्रैल 2019 में दो सौ करोड़ रुपये के निवेश के साथ यहां उत्पादन शुरू किया था। यह प्लांट अचुतापुरम स्पेशल इकॉनमिक जोन में लगभग 40 एकड़ भूखंड पर फैला है। अचुतापुरम में पिछले जून में भी इसी स्पेशल जोन के वसंत केमिकल फैक्ट्री के रिएक्टर में धमाका हो गया था, जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई थी। दो लोग घायल हो गये थे।