टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने किया फोन, दी बधाई

टोक्यो ओलिंपिक में इंडिया एथलीट नीरज चोपड़ा (23) के  भालोफेंक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन करके बधाई दी। पीएम ने बधाई संदेश देने के बाद नीरज का हौसला बढाते हुए पीएम ने काफी देर बातें की। 

टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने किया फोन, दी बधाई
  • BCCI ने Tokyo Olympics 2020 में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को देगा इनाम

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक में इंडिया एथलीट नीरज चोपड़ा (23) के  भालोफेंक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन करके बधाई दी। पीएम ने बधाई संदेश देने के बाद नीरज का हौसला बढाते हुए पीएम ने काफी देर बातें की। 

पीएम ने बात शुरू करने के साथ ही कहा, आपको बहुत बहुत बधाई। आज ओलिंपिक समापन की दिशा में जा रहा है और आपने देश को खुश कर दिया। नीरज कहा, मेरा तो बस एक ही सपना था कि मैं अपना सबकुछ देकर देश के लिए यह गोल्ड मेडल जीत लाउं। मुझे लगता है कि जितने भी लोग हैं बाहर गांव के सभी लोगों की दुआएं मेरे साथ रही। उन सभी लोगों की दुआ ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है।  


पीएम ने कहा कि पानीपथ ने पानी दिखा दिया, एक तो इस साल ओलिंपिक एक साल आगे हुआ तो आपको एक साल ज्यादा मेहनत करनी पड़ी और कोरोना में अनेक संकट आई, अनेक मुसीबतें आई। बीच में आपको चोट भी आई थी लेकिन इसके बावजूद भी आपने बहुत बड़ा कमाल करते दिखा दिया। ये सब मेहनत के कारण होता है। नीरज ने कहा, जी सर, यह बहुत ही मुश्किल टाइम आया था, बीच में चोटिल हुआ तो सोच रहा था पता नहीं कैसे कमबैक कर पाउंगा। 

BCCI नीरज चोपड़ा देगा एक करोड़ रुपये
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ईनाम देने की घोषणा की। बीसीसीआइ ने गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को जहां एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एक करोड़ 25 लाख रुपये ईनाम के तौर पर देगी। दो खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाले एथलीट मीराबाई चानू और रवि कुमार दाहिया को बतौर ईनाम 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा बीसीसीआइ की तरफ से की गई है। मीरा बाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में तो वहीं रवि कुमार दाहिया ने 57 किलो कैटेगरी में रेसलिंग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीते थे।
ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले तीन खिलाड़ियों पीवी सिंधू, लवलीना बोरगोहेन और बजरंग पूनिया को 25-25 लाख रुपये देने का एलान किया। पीवी सिंधू ने महिला एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था तो वहीं लवलीना ने बॉक्सिंग में ये कमाल किया था। इसके अलावा बजरंग पूनिया ने फ्रीस्टाइल कुश्ती में 65 किलो भारवर्ग मंल भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

बीसीसीआइ द्वारा ओलिंपिक विनर के लिए 
नीरज चोपड़ा- एक करोड़ रुपये

मीरा बाई चानू, रवि दाहिया- 50 लाख रुपये

पीवी सिंधू, लवलीना, बजरंग पूनिया- 25 लाख रुपये

भारतीय पुरुष हॉकी टीम- 1 करोड़ 25 लाख रुपये