AIBKMS ने BCCL सेफ्टी कमेटी  से केपी गुप्ता को हटाया,  महेंद्र सिंह को बनाया JCC मेंबर

भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने बीसीसीएल की जेसीसी, सेफ्टी बोर्ड व कल्याण समिति सदस्यों के नये सिरे से मनोनयन किया है। सेफ्टी बोर्ड में लंबे समय से मेंबर रहे केपी गुप्ता को हटा दिया गया है।

AIBKMS ने BCCL सेफ्टी कमेटी  से केपी गुप्ता को हटाया,  महेंद्र सिंह को बनाया JCC मेंबर

धनबाद। भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने बीसीसीएल की जेसीसी, सेफ्टी बोर्ड व कल्याण समिति सदस्यों के नये सिरे से मनोनयन किया है। सेफ्टी बोर्ड में लंबे समय से मेंबर रहे केपी गुप्ता को हटा दिया गया है।

धनबाद: जज उत्तम आनंद मर्डर केस में स्पेशलिस्ट की गवाही, 25-26 की थी ऑटो की स्‍पीड, 20.9 डिग्री पर मुड़ा था

एबीकेएमएस के महासचिव सुधीर घुरडे ने कमेटी के लिए नये सदस्यों की मनोनयन की लिस्ट बीसीसीएल सीएमडी को पत्र लिखकर भेजी है। एबीकएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र सिंह को बीसीसीएल की जेसीसी में जगह दी गयी है। केपी गुप्ता धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री पद भी संभाल चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें जेबीसीसीआइ मेंबर बनाया गया है। एबीकेएमएस में जगह नहीं मिली है। वहीं महेंद्र सिंह एबीकेएमएस में कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये हैं।

बीसीसीएल की जेसीसी कमेटी में ईस्ट झरिया के रामधारी सिंह, गोविंदपुर एरिया महेंद्र सिंह, कल्याण बोर्ड ब्लाॅक टू एरिया के गंगासागर राय, मुनीडीह से जवाहर सिंह, सेफ्टी बोर्ड में दुग्दा वाशरी से उमेश कुमार सिंह, ब्लाॅक टू से योगेंद्र सिंह का नाम शामिल है। वहीं ब्लाॅक टू एरिया से दो लोगों को कंपनी कमेटी में जगह मिलने को लेकर  तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

अब दो- दो सदस्यों का मनोनयन

कोल इंडिया की कंपनी लेवल की लिस्ट में पहले एक एबीकेएमएएस की ओर से दिया जाता था। लेकिन इस बार की लिस्ट में दो-दो लोगों को मेबर बनाकर मनोनयन की सूचना कंपनी के सीएमडी को दी गई है। बीसीसीएल के बाद अब सीसीएल, ईसीएल में भी इसी तरह का बदलाव किया जायेगा। इस दिशा में पहल शुरु गई है।