कर्नाटक में वर्दी पर दाग! अश्लील वीडियो कांड में DGP रामचंद्र राव सस्पेंड, सरकार का बड़ा एक्शन
कर्नाटक में अश्लील वीडियो कांड पर सरकार का बड़ा एक्शन। DGP रामचंद्र राव को वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित किया गया। जानें पूरा मामला, राजनीतिक प्रतिक्रिया और विवाद की पृष्ठभूमि।
नई दिल्ली। कर्नाटक पुलिस महकमे को हिला देने वाले अश्लील वीडियो कांड में राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और नागरिक अधिकार प्रवर्तन निदेशालय (DCRE) के महानिदेशक (DGP) के. रामचंद्र राव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित वीडियो में वह अपने आधिकारिक कार्यालय में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा में ‘नवीन युग’ का आग़ाज़: PM मोदी बोले– पार्टी में अब मेरे भी बॉस नितिन नवीन
वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक की राजनीति और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद गृह विभाग ने निलंबन का आदेश जारी किया।
क्या है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक, वायरल वीडियो कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों से रिकॉर्ड किए गए बताए जा रहे हैं और ये करीब एक साल पुराने हैं। वीडियो में कहीं रामचंद्र राव वर्दी में तो कहीं सूट पहनकर महिला के साथ अंतरंग अवस्था में दिख रहे हैं। उनके कक्ष में भारतीय तिरंगा और पुलिस विभाग का प्रतीक चिन्ह भी साफ नजर आता है, जिससे मामले की संवेदनशीलता और बढ़ जाती है। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो अचानक अब ही क्यों लीक किए गए।
आरोपों पर DGP का जवाब
रामचंद्र राव ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि “ये वीडियो पूरी तरह से मनगढ़ंत और फर्जी हैं। मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।” वीडियो कांड के बाद वह कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से मिलने भी पहुंचे, हालांकि मुलाकात नहीं हो सकी। गृह मंत्री के आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुद को निर्दोष बताया।
राजनीतिक घमासान तेज
इस पूरे घटनाक्रम पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है। पूर्व गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा—“एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का इस तरह का आचरण पूरे पुलिस विभाग को शर्मसार करता है। ऐसे अधिकारी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।”
विवादों से पुराना नाता
गौरतलब है कि रामचंद्र राव पहले भी विवादों में रह चुके हैं। वह जेल में बंद फिल्म अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता हैं। मार्च 2025 में रान्या राव को सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि उन्होंने अपने पिता के पद और प्रोटोकॉल का दुरुपयोग कर सुरक्षा जांच से बचने की कोशिश की थी।
आगे क्या?
सरकार की ओर से संकेत दिए गए हैं कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए, तो रामचंद्र राव के खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई और भी कड़ी हो सकती है।






