आईआईटी कानपुर के 49 स्टूडेंट्स को मिला एक करोड़ से अधिक का पैकेज

आईआईटी कानपुर के 49 स्टूडेंट्स (छात्र- व छात्राएं) को एक करोड़ रुपये से अधिक पैकेज वाली जॉब ऑफर की है। यह पहला मौका है, जब इतने अधिक स्टूडेंट्स को एक करोड़ का पैकेज मिला है। 

आईआईटी कानपुर के 49 स्टूडेंट्स को मिला एक करोड़ से अधिक का पैकेज

लखनऊ। आईआईटी कानपुर के 49 स्टूडेंट्स (छात्र- व छात्राएं) को एक करोड़ रुपये से अधिक पैकेज वाली जॉब ऑफर की है। यह पहला मौका है, जब इतने अधिक स्टूडेंट्स को एक करोड़ का पैकेज मिला है। 

देश में एक दिन में आये ओमिक्रॉन के 18 मामले, चार दिन पांच स्टेट में मिले कोरोना के नये वेरिएंट के 21 केस

घरेलू पैकेज में भी रिकॉर्ड

देश-विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों ने तीन दिन में ही इंस्टीच्युट्स के 881 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर किया। पिछले वर्ष की अपेक्षा 32.5 फीसदी अधिक प्लेसमेंट हुआ है। इस वर्ष सर्वाधिक पैकेज विदेश के लिए 2,74,250 अमेरिकी डॉलर (लगभग) यानी 2.08 करोड़ रुपये का ऑफर मुस्कान को मिला है। वहीं घरेलू पैकेज में भी रिकॉर्ड बना है। 1.20 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है।आईआईटी कानपुर में एक दिसंबर को प्लेसमेंट ड्राइव का पहला फेस्ट फेज हुआ। वर्चुअल माध्यम से इंटरव्यू लेकर देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां मेधावियों का चयन कर रही हैं। सिर्फ तीन दिन में 47 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग डेढ़ गुना अधिक है।

इंस्टीच्युट का प्लेसमेंट पिछले कई वर्षों की अपेक्षा काफी अच्छा: डायरेक्टर 

आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर अभय करंदीकरका कहना है कि इंस्टीच्युट का प्लेसमेंट पिछले कई वर्षों की अपेक्षा काफी अच्छा जा रहा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स को आकर्षक पैकेज ऑफर कर रही हैं। उम्मीद है कि फस्ट पेज में ही प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को अच्छे ऑफर मिल जायेंगे। कई स्टूडेंट्स को एक से अधिक जॉब ऑफर हुए हैं।