आसनसोल-वाराणसी और धनबाद-गया मेमू समेत 21 ट्रेनें 14 मार्च से चलेंगी

इंडियन रेलवे ने Eastern Railway और East Central Railway की धनबाद होकर चलने वाली लगभग सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का ऐलान ने कर दिया है। सभी ट्रेनें रविवार 14 मार्च से चलने लगेंगी।

आसनसोल-वाराणसी और धनबाद-गया मेमू समेत 21 ट्रेनें 14 मार्च से चलेंगी

धनबाद। इंडियन रेलवे ने Eastern Railway और East Central Railway की धनबाद होकर चलने वाली लगभग सभी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का ऐलान ने कर दिया है। सभी ट्रेनें रविवार 14 मार्च से चलने लगेंगी। धनबाद रेल डिवीजन के डीआरएम आशीष बंसल ने ट्वीट कर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की जानकारी दी है।

रेलवे ने जिन ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है उनमें आसनसोल-वाराणसी मेमू, आसनसोल-गया मेमू, आसनसोल-बरकाकाना पैसेंजर, गोमो-आसनसोल मेमू समेत 21 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों के साथ साथ जसीडीह-वैद्यनाथधाम समेत अन्य पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाने की घोषणा की गई है।इन ट्रेनों के चलने से हजारों पैसेंजर्स कम  किराये में सफर कर सकेंगे। लगभग एक साल बाद झारखंड के धनबाद से बिहार के गया रूट में सफर करने वाले पैसेंजर्स को पैसेंजर ट्रेन में सफर करने का अवसर मिलेगा। 

कोरोना के कारण 22 मार्च से बंद हैं सभी ट्रेनें
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वर्ष 2020 की 22 मार्च, 2020 को देश में जनता कर्फ्यू लगा था। उसी दिन सभी ट्रेनें बंद हो गई थीं। बाद में धीरे-धीरे एक एक कर कई ट्रेनें चलाई गई लेकिन झारखंड के धनबाद और बिहार के गया रूट पर अब तक एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही हैं। पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने से इस रूट पर सफर करने वाले स्टूडेंट्स, छोटे कारोबारी और नौकरी पेशा सभी परेशान थे। रेल मिनिस्टरी से लेकर धनबाद डीआरएम को ट्वीट कर लगातार इस रूट पर ट्रेन चलाने की गुहार लगायी जा रही थी। रेलवे ने शुक्रवार को पैसेंजर ट्रेन चलाने का एलान कर दिया। 

अब होली में घर जाना होगा आसान

होली 29 मार्च को है। इससे पहले रेलवे द्वारा पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी के बीच चलने वाली 21 पैसेंजर का परिचालन करने की घोषणा बड़ीराहत की बात है। एक्सप्रेस ट्रेनें तो नहीं चल रही हैं लेकिन पैसेंजर्स नहीं चलने से लोकल यात्री परेशान थे। आसपास के स्टेशनों के बीच सफर नहीं कर पा रहे थे। 21 ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से लोकल यात्रियों का सफर आसान हो जायेगा। 21 मेमू में शामिल आसनसोल-धनबाद-गया मेमू तीन राज्य-बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को जोड़ती है। यह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से झारखंड के धनबाद, बिहार के गया और यूपी के मुगलसराय होते हुए वाराणसी को जाती है।