ब्रिटेन से इंडिया पहुंचे 21 पैसेंजर्स कोरोना पॉजिटिव, स्टेट गवर्नमेंट ने शुरू की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग

ब्रिटेन से एयर इंडिया के विमान से इंडिया के अलग-अलग टाउन में पहुंचे कुल 21 पैसेंजर्स कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। ये पैसेंजर दिल्ली, अमृतसर और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर पहुंचे थे। 

ब्रिटेन से इंडिया पहुंचे 21 पैसेंजर्स कोरोना पॉजिटिव, स्टेट गवर्नमेंट ने शुरू की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग


नई दिल्ली। ब्रिटेन से एयर इंडिया के विमान से इंडिया के अलग-अलग टाउन में पहुंचे कुल 21 पैसेंजर्स कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। ये पैसेंजर दिल्ली, अमृतसर और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर पहुंचे थे। 
बताया जाता है कि लंदन से दिल्ली आए विमान में सवार छह पैसेंजर कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। विमान सोमवार रात साढ़े 11 बजे पहुंचा था। दिल्ली अयरपोर्ट पर पांच पैसेंजर कोरोना  संक्रमित मिले। अन्य विमान में चेन्नई के लिए रवाना हुए एक पैसेंजर की वहां जांच की गई और उसके भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।कोलकाता में  222 यात्रियों को लेकर एक विमान ब्रिटेन से रविवार रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था। इनमें 25 पैसेंजर्स के पास कोविड रिपोर्ट नहीं थी। इसलिए उन्हें नजदीर के क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया और वहां उनकी कोरोना की जांच की गई। इनमें दो पैसेंजर संक्रमित पाये गये हैं। 
उल्लेखनीय है कि कि कोरोना के नये स्ट्रेन का पता लगने के बाद इंडियाने 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दिया है। मंगलवार को चेन्नई में ब्रिटेन से आने वाले 23 पैसेंजर्स में एक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है।

अमृतसर में चालक दल के मेंबर समेत आठ संक्रमित

एयर इंडिया की उड़ान में ब्रिटेन से अमृतसर पहुंचे सात पैसेंजर और चालक दल के एक सदस्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमित पैसेंजर्स में छह पुरुष और दो महिलाएं है। लंदन से एयर इंडिया की उड़ान 250 यात्रियों और 22 चालक दल के सदस्यों के साथ अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार रात 12.30 बजे पहुंची थी।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चार पैसेंजर में कोरोना की पुष्टि

लंदन से एअर इंडिया की प्लेन से अहमदाबाद आये एक ब्रिटिश नागरिक समेत चार पैसेंजर मंगलवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। एएमसी टीम ने एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के सैंपल लिये।275 पैसेंजर्स की आरटी-पीसीआर जांच इजिसमें से 271 यात्रियों में संक्रमण नहीं मिले। जबकि एक ब्रिटिश नागरिक समेत चार यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 
ब्रिटेन से आये पैसेंजर्स के लिए एसओपी जारी

कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार को एसओपी जारी किया गया है। एसओपी  में कहा गया है कि ब्रिटेन से आने वाले पैसेंजर्स को आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए। संक्रमित पाये जाने पर उन्हें हेल्थ मिनिस्टरी की एसओपी में 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन होकर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की निगरानी के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि पिछले चार हफ्ते में भारत के विभिन्न एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आयी उड़ानों के पैसेंजर्स के बारे में सूची आव्रजन ब्यूरो द्वारा राज्य सरकारों और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) को मुहैया करायी जायेगी। इससे निगरानी टीमें यात्रियों का पता लगा पायेंगी।