धनबाद में 19 अप्रैल को 149 कोरोना पॉजिटिव मिले, तीन की मौत,84 स्वस्थ हुए

धनबाद जिले में सोमवार 19 अप्रैल को 149 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गयी है। जिले में आज 84 कोरोना पेसेंट ठीक हुए घर लौटे हैं। 

धनबाद में 19 अप्रैल को 149 कोरोना पॉजिटिव मिले, तीन की मौत,84 स्वस्थ हुए

धनबाद। जिले में सोमवार 19 अप्रैल को 149 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गयी है। जिले में आज 84 कोरोना पेसेंट ठीक हुए घर लौटे हैं। 

आज सबसे अधिक जमाडोबा में 12 कोरोना पेसेंट मिले हैं। डिगवाडीह में छह, बैंक मोड़ में पांच,जोड़ापोखर में पांच, झरिया बाजार में पांच, भूली में चार, भौंरा में चार,भेलाटांड़ में सात पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9682 हो गयी है। इनमें से 8465 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 159 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी कोरोना के 1058 एक्टिव केस हैं। 

बीआइटी सिंदरी के तीन स्टूडेंट व पांच स्टाफ पॉजिटिव

बीआइटी सिंदरी के तीन स्टूडेंट व पांच स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।बीआइटी कैंपस में रविवार को कोरोना जांच कैंप लगाया गया था। जांच रिपोर्ट सोमवार को आयी है। पॉजिटिव पाये गये तीनों स्टूडेंट बाहर से एग्जाम देने आये थे। तीनों अपने घर लौट चुके हैं। तीनों को फोन से सूचना दे दी गयी है। कोरोना संक्रमित पांचों स्टाफ कैंपस में ही आइसोलेट हैं।

डीएमसी के चार स्टाफ संक्रमित, ऑफिस बाहरी की इंट्री पर बैन

धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन(डीएमसी) में चार स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सिटी मिशन मैनेजर, सिटी मैनेजर, प्रोग्राम ऑफिसर सहित सुपरवाइजर पॉजिटिव पाये गये हैं। कोरोना संक्रमण के देखते हुए अब डीएमसी ऑफिस में बाहरी लोगों की इंट्री पर बैन लगा दी गयी है। किसी तरह की समस्या होने पर गेट के बाहर रखे बॉक्स में कंपलेन लेटर डालने का आदेश जारी किया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर टैक्स जमा करने तक ही बाहरी लोगों की इंट्री है।

1276 रेल पैसेंजर्स की जांच में 39 मिले पॉजिटिव,261 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव
कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है। इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1276 पैसेंजर्स की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप, उदय रजक, दीपमाला, अनुज बांडो व इंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में 39 पैसेंजर पॉजिटिव मिले।साथ ही बस अड्डे पर 261 पैसेंजर की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी पैसेंजर नेगेटिव मिले।
कोरोना को हराकर 84 डिस्चार्ज

आज कोरोनावायरस को हराकर 84 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में 84 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है। सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं। डीसी ने बताया कि आज पीजी एक्सटेंशन पीएमसीएच से 21, कैथलैब एसएनएमएमसीएच से 12, टाटा जामाडोबा अस्पताल से 14, एसएसएलएनटी से 5, निरसा पॉलिटेक्निक से 6, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली से 2 सहित 84 स्वस्थ हुए व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।