झारखंड में पांच अप्रैल को मिले 1086 कोरोना पॉजिटिव, सिर्फ रांची में मिले 569 संक्रमित

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। स्टेट में सोंमवार पांच अप्रैल को में 1086 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सिर्फ राजधानी रांची में 569 नये केस सामने आये हैं।

झारखंड में पांच अप्रैल को मिले 1086 कोरोना पॉजिटिव, सिर्फ रांची में मिले 569 संक्रमित

रांची। झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। स्टेट में सोंमवार पांच अप्रैल को में 1086 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सिर्फ राजधानी रांची में 569 नये केस सामने आये हैं।

स्टेट में आज कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। आज 438 लोग ठीक भी हुए हैं। झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 128332 हो गयी है। इनमें से 121310 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक1140 मौत हो चुकी है।अभी 5882एक्टिव केस हैं। 

धनबाद में 24 संक्रमित मिले
धनबाद में सोमवार को 24 संक्रमित मिले हैं। आठ ठीक हुए हैं। एक की मौत हुई है। जिले में संक्रमितों की संख्या 8090 हो गयी है। इनमें से 7817 ठीक हो चुके हैं। 122 की मौत हो चुकी है। 

898 रेल पैसेंजर्स की जांच में तीन मिले पॉजिटिव,96 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव
धनबाद में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है।इस क्रम में आज ट्रेन संख्या 02322, 02302, 02314, 03352, 02312, 02380, 07007, 02388, 02911, 01447 व 03308 से आने वाले 898 पैसेंजर्स की जांच इंसिडेंट कमांडर बंधु कच्छप व उदय रजक के नेतृत्व में की गई। जांच के क्रम में तीन पैसेंजर पॉजिटिव मिले।साथ ही बस अड्डे पर 96 पैसेंजर की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी पैसेंजर नेगटिव मिले।
झारखंड गवर्नमेंट  पूरी तरह अलर्ट मोड में, आज हो सकती है बड़ी घोषणा
सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को आपदा प्रबंधन की हाई लेवल मीटिंग में झारखंड में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर बैन की घोषणा कर सकते हैं।सीएम की अध्यक्षता में छह अप्रैल को उच्च स्तरीय समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग के सचिव, स्वास्थ्य सचिव, परिवहन विभाग के सचिव आदि शामिल होंगे। इस बैठक में पिछले 15 दिनों के कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की समीक्षा होगी। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने पर सरकार गंभीर निर्णय लेगी।
रिम्स डायरेक्टर को 48 घंटे में 252 बेड बढ़ाने का आदेश

हेल्थ सेकरेटरी केके सोन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रिम्स निदेशक को 48 घंटे के भीतर (सात अप्रैल तक) रिम्स में 250 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए है। इनमें 100 जेनरल, 107 ऑक्सीजन तथा 45 वेंटीलेशन बेड शामिल हैं। वहीं, 15 अप्रैल तक 339 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था भी करने को कहा है। इनमें 148 जेनरल, 131 ऑक्सीजन तथा 60 वेंटीलेशन बेड शामिल हैं। हेल्थ सेकरेटरी ने यह भी निर्देश दिया है कि रिम्स में गंभीर पेसेंट तथा दूसरे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे तथा कोरोना संक्रमित पेसेंट को ही एडमिट किया जाए।बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखते हुए दवा की व्यवस्था की जाए। लक्षण वाले माइल्ड मरीजों को जिला स्तर पर बनाए गए कोविड केयर सेंटरों तथा जिला कोविड अस्पतालों में भर्ती किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इससे पहले उन्होंने रिम्स में कोरोना पेसेंट के इलाज की व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने रिम्स का निरीक्षण भी किया।
बाघमारे बने नोडल अफसर, बेड प्रबंधन होगी जिम्मेदारी
हेल्थ डिपाट4मेंटने रिम्स में कोरोना पेसेंट के इलाज के प्रबंधन के लिए संयुक्त सचिव बाघमारे प्रसाद कृष्ण को नोडल अफसर बनाया है। बाघमारे सभी जिलों के डीसी तथा रिम्स के ट्रामा एंड क्रिटिकल केयर सेंटर के विभागाध्यक्ष डा. पीके भट्टाचार्य के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बेड की उपलब्धता को लेकर कार्य योजना तैयार करेंगे।

इलाज प्रोटोकॉल में करें संशोधन

हेल्थ सेकरेटरी ने कोरोना पेसेंट के इलाज के वर्तमान प्रोटोकॉल की भी समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने रिम्स की एक्सपर्ट टीम को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी संशोधित गाइडलाइन के अनुसार प्रोटोकॉल में बदलाव के निर्देश दिए।
झारखंड ने केंद्र से अभिलंब मांगे 10 लाख कोरोना वैक्सीन
झारखंड में  वर्तमान में लगभग दो लाख डोज ही टीका उपलब्ध है। इनमें अधिसंख्य कोविशील्ड का टीका है, जबकि चार से पांच हजार कोवैक्सीन दूसरी डोज के लिए सुरक्षित रखे गये हैं। स्टेट गवर्नमेंट रविवार से आठ दिनों का विशेष टीकाकरण अभियान भी शुरू कर चुकी है। इसमें प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख डोज की खपत है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र से अविलंब 10 लाख डोज की मांग की है।