वर्ल्‍ड कप 19# बांग्‍लादेश ने वेस्‍टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा

टांटन : वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश की एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार पांचवीं जीत है. वेस्टइंडीज के 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साकिब ने 99 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेलने के अलावा लिटन दास (नाबाद 94) के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रन की अटूट साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने 51 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 322 रन बनाकर जीत दर्ज की. इससे पहले बांग्लादेश ने टास जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसके बाद आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल 13 गेंद में खाता खोलने में भी नाकाम रहे और तेज गेंदबाज सैफुद्दीन की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को कैच दे बैठे. लुईस और होप ने इसके बाद पारी को संवारा. वर्ल्ड कप के 23वें मैच में सोमवार को बांग्लादेश ने दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। टॉन्टन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 322 रन का लक्ष्य दिया। इसे बांग्लादेशी टीम ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप में विंडीज के खिलाफ यह उसकी पहली जीत है। इससे पहले वह तीन मुकाबले हार गया था। एक मैच में नतीजा नहीं निकला था। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज किया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने उसी के खिलाफ 245 रन का लक्ष्य हासिल किया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन बनाए थे। उसके लिए शाई होप ने 96, इविन लेविस ने 70 और शिमरॉन हेटमायर ने 50 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 124 रन की पारी खेली। वहीं, लिटन दास ने 94 और तमीम इकबाल ने 48 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। उसने अपने रिकॉर्ड की बराबरी की। बांग्लादेश 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 322 रन का बनाकर ही जीता था। सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के पास है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ 2015 में 329 रन बनाए थे।