नई दिल्ली: सर्विस मैं लौटे विंग कमांडर अभिनंदन के साथ फोटो और वीडियो बनाने की साथियों में मची होड़

नई दिल्ली: Pulwama Terro Attack के बाद भारत में हीरो बनकर उभरे इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का एक वीडियो सोशल मीडिया व इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. न्यूज एजेंसी द्वारा जारी किये गए इस वायरल वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान अपने साथियों के बीच एयरफोर्स की वर्दी में दिख रहे हैं. विडियो में वह जम्मू-कश्मीर में अपने साथी सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते दिख रहे हैं. कई जवान उनके साथ सेल्फी भी लेते दिख रहे .वह कुछ दिनों पहले ही फिर से सर्विस में लौटे हैं. पाकिस्तान की कैद से वापस आने के बाद उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्हें एक बार फिर से तैनाती दी गयी है. साथियों से वह हंसते हुए, मस्ती भरे अंदाज में मिल रहे हैं. इस दौरान साथियों में उनके साथ फोटो खिंचाने और वीडियो बनाने की होड़ मच गयी. विंग कमांडर अभिनंदन का ये वायरल वीडियो जम्मू-कश्मीर का है. हालांकि ये वीडियो कब बनाया गया और ये वीडियो वास्तविक है भी या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. 1 मिनट 59 सेकेंड के इस वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन के साथ मौजूद उनके साथियों का गजब का उत्साह दिख रहा है. वीडियों में विंग कमांडर के साथ मौजूद भारतीय सेना के जवान भारत माता की जय, एयर फोर्स की जय के नारे लगाते दिख रहे हैं.फोटो खिंचवाने के बाद जवानों अभिनंदन से यह भी कहते हैं कि अच्छा अब यह लास्ट फोटो है. अभिनंदन कहते हैं कि अब मैं आपको बताता हूं कि ये तस्वीरें मैंने आपको क्यों खिंचवाईं. अभिनंदन कहते हैं, 'यह तस्वीरें आपके लिए नहीं बल्कि आपके परिवार के लिए हैं. बहुत से लोगों की दुआएं थीं, मेरे ठीक होने के लिए. इनमें आपके परिवार वाले भी थे. मैं उनसे नहीं मिल पाया. उल्लेखनीय है कि विंग कमांडर अभिनंदन का एयरफोर्स ने सुरक्षा कारणों के चलते कश्मीर से ट्रांसफर किया गया है. वह श्रीनगर स्थित एयरबेस पर तैनात थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से उनका स्थानांतरण किया गया है. उन्हें पश्चिमी सेक्टर के महत्वपूर्ण एयरबेस में पाक सीमा पर ही तैनाती दी जायेगी.