यूपी: जब शामली के एसपी ने कांवड़िए की पैर मालिश की

  • कांवड़िये की पैर मालिस करते शामली एसपी अजय कुमार.
  • शामली के एसपी ने चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया, कांवड़िए के पैर दबाए
  • विडियो हुआ वायरल, एसपी ने कहा- भक्त की थकान उतारने की कोशिश की
शामली: यूपी गर्वमेंट ने कावड़ियों के लिए राज्य भर में विशेष इंतजाम किये हैं. गर्वमेंट के साथ-साथ यूपी में पुलिस विभाग के अफसर और जिला प्रशासन भी कावड़ियों को विभिन्न सुविधाएं देने में लगे हुए हैं. शामली के एसपी अजय कुमार का एक वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कांवड़िए के पैर की मालिश कर रहे हैं. शामली एसपी का कांवड़िए की पैर मालिश करते हुए विडियो जिला पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया था. ट्वीट में कहा गया था कि शामली एसपी अजय कुमार ने जिले में विशेष रूप से कांवरियों के लिए नव स्थापित चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया. इस दौरान शिविर में आये भक्तों की सेवा की गई. एसपी ने कांवड़ियों की सेवा को लेकर कहा कि कोई भी सड़क दुर्घटना हो जाए तो घायल को गाड़ी में डालकर हॉस्पिटल ले जाना, उन्हें उनके घर पहुंचाना एक इंसान का कर्तव्य है. आज मैंने कांवड़िए की जो सेवा की है, उससे मेरा उद्देश्य सिर्फ सेवा करना है. जिस सच्चे भाव से दूरदराज से कांवड़िए पैदल चलकर हरिद्वार जल लेने जा रहे हैं, उसी सच्चे मन से मैंने उनके पैर दबाकर उनकी थकान उतारने की कोशिश की है.