UN ने मसूद अजहर को घोषित किया वैश्विक आंतकी, भारत को मिली बड़ी सफलता

इस्लामाबाद: संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि मसूद अजहर का नाम संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में जुड़ गया है. मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया जाना भारत सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत है. आतंकवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई में भारत को आखिरकार मिली एक बड़ी जीत मिली है.भारत काफी लंबे समय से खासकर कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से इसके लिए जोर दे रहा है. चीन लगातार अपनी वीटो का इस्तेमाल कर मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में रोड़ा अटका रहा था. यूएन में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि इसके लिए सभी ने मिलकर पहल की और भारत के लिए यह एक बड़ी सफलता है.ये फैसला तब लिया गया है जब संयुक्त राष्ट्र की 1267सेंक्शन कमेटी ने मसूद अजहर का पुलवामा हमले और कश्मीर में हो रही आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने से इनकार कर दिया था. बता दें कि ब्रिटिश उच्चायुक्त ने सर डोमिनिक अक्विथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि पुलवामा हमले और उसके बाद के घटनाक्रमों के मद्देनजर ब्रिटेन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम करने में सक्रिय रूप से शामिल था। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान ने भी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने से साफ इनकार कर दिया था. पाकिस्तान ने तर्क दिया था कि उसके पास कश्मीर में चल रहे आंदोलनों को लेकर कोई सबूत नहीं है कि इन घटनाओं को मसूद अजहर ही अंजाम दे रहा है.