बिहार: पांच ट्रेनी IPS व 17 DSP का ट्रांसफर

पटना: बिहार गर्वमेंट ने मंगलवार को पांच ट्रेनी आइपीएस का ट्रांसफर किया है. डीएसपी लेवल के 17 पुलिस अफसरों को का भी ट्रांसफर किया गया है.आइपीएस हृदय कांत को एसडीपीओ सासाराम, अमितेश कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी डीएसपी बनाया गया है. आइपीएस अम्बरीश राहुल को एसडीपीओ, सदर, आरा बनाया गया है. आइपीएस स्वर्ण प्रभात को एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) पटना होंगे. आइपीएस विनीत कुमार को एसडीपीओ सदर, मोतिहारी बनाया गया है. सहरसा की डीएसपी (हेडर्क्वटर) रश्मि को मुंगेर के डीआइजी ऑफिस में डीएसपी प्रशासन बनाया गया है. मुंगेर के डीआइजी ऑफिस के डीएसपी बृजनंदन मेहता को सहरसा डीएसपी (हेडर्क्वटर) बनाया गया है. डीएसपी मुजफ्फरपुर पूर्वी गौरव पांडेय को डीएसपी रेल बरौनी भेजा गया है.आरा सदर के एसडीपीओ पंकज कुमार को पूर्णिया में डीएसपी (हेडर्क्वटर) बनाया गया है. पटना के डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश कुमार को सारण क्षेत्र, छपरा के डीआइजी ऑफिस में डीएसपी प्रशासन के पद पर भेजा गया है. राकेश कुमार- प्रथम को एसडीपीओ सासाराम को सीआइडी, पटना में एएसपी बनाया गया है. मुरली मनोहर मांझी को एसडीपीओ, मोतिहारी सदर को सीआइडी, पटना भेजा गया है. वेटिंग फॉर पोस्टिंग डीएसपी को विपिन कुमार ठाकुर, रंजन कुमार सिंह को सीआइडी, मनोज कुमार श्रीवास्तव, राम किशोर शरण और मनोज कुमार को विजीलेंस भेजा गया है.सुरेंद्र कुमार मौआर को डीएसपी बीएमपी-डुमरांव से विजीलेंस, पटना, बीएमपी- 11 जुमई से डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, बीएमपी-14 बगहा के डीएसपी राम लायक राम, सीआइडी के डीएसपी अरूण पासवान,डीएसपी संतोष कुमार सिंह को को विजीलेंस भेजा गया है.