धनबाद: 450 कर्मियों को दिया गया ईवीएम सीलिंग का प्रशिक्षण

धनबाद: न्यू टाउन हॉल में गुरुवार को 450 मतदानकर्मियों को ईवीएम सीलिंग करने प्रशिक्षण दिया गया.धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 12 मई 2019 को निर्वाचन कार्य सम्पन्न होना है जिसके लिए ईवीएम कमीशनिंग का कार्य ज़िले के राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा, राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद और कृषि बाज़ार समिति, धनबाद में दिनांक तीन मई से 6 मई तक किया जाना है. प्रशिक्षण में प्रशिक्षण सेल के मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण ने सीलिंग के प्रत्येक क्रम को बारीकी से समझाते हुए कहा कि बैलट पेपर को बहुत सावधानी से बैलट यूनिट में रखा जाना है. मशीन को ध्यानपूर्वक हैंडल करना है और एड्रेस टैग तथा कैंडिडेट सेट में अवश्य ध्यान रखना है. सीलिंग के उपरांत धनबाद और झरिया विधान सभा क्षेत्रों में 5 प्रतिशत मॉक पोल भी करना है. इससे संबंधित एक वीडियो भी दिखाया गया. एनआईसी के धनंजय कुमार ने जीपीएस टैगिंग से संबंधित जानकारियां दीं.एडीएम सप्लाई संजीव कुमार दोराईबुरु ने प्रशासनिक पहलुओं से संबंधित जानकारियां दी.प्रशिक्षण में सर्विस इंजीनियर ने भी सीलिंग के एक एक क्रम को समझाया. प्रशिक्षण में एसी श्याम नारायण राम, प्रदीप चौधरी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.