रांची: नक्सलियों ने बम विस्फोट कर सरायकेला में एक्स सीएम बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन मुंडा का इलेक्शन ऑफिस उड़ाया

जमशेदपुर: नक्सलियों ने खुंटी संसदीय सीट से इलेक्शन लड़ रहे एक्स सीएम व बीजेपी कैंडिडेट अजुर्न मुंडा का सरायकेला चुनाव कार्यालय को बम विस्फोट कर उड़ा दिया है. नक्सलियों ने रात में इस घटना को अंजाम दिया है. हलांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना की खबर पाकर सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा व एसडीपीओ अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घटना को नक्सलियों या माओवादियों ने अंजाम दिया है या फिर ये असामाजिक तत्वों की करतूत है. , मौके से 100 मीटर लंबाई की तार व एक डेटोनेटर व नक्सली पर्चा भी बरामद किया गया है. बताया जाता है कि चार हथियारबंद नक्सलियों ने पहले पार्टी ऑफिस में सो रहे प्रचार वाहन चालकों को अपने कब्जे में ले लिया. बम लगाकर पार्टी कार्यालय को उड़ा दिया.पार्टी कार्यालय को उड़ाने के बाद नक्सलियों ने सभी ड्राइवरों को छोड़ दिया गया. बम विस्‍फोट के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है.नक्सलियों ने खरसावां के चांदनी चौक स्थित बीजेपी ऑफिस को बम विस्फोट से उड़ाने के बाद वहां पोस्टर भी छोड़ा है. नक्सली पोस्टर में वोट बहिष्‍कार की धमकी दी गयी है. बीजेपी कैंडिडेट अर्जुन मुंडा ने कहा है कि खरसावां कार्यालय को बम विस्फोट कर क्षतिग्रस्‍त करना दुस्‍साहसिक और निंदनीय है. उन्‍हें जनतंत्र पर पूरा भरोसा है. वे हमेशा से ही जनता की विश्‍वसनीयता पर खरे उतरे हैं. उन्हें किसी तरह का नुकसान पहुंचाने की मंशा कतई सफल नहीं होगी. लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है.