बिहार:समस्तीपुर में छठ पर छुट्टी के लिए पुलिसकर्मियों से कसमें खिलाकर भरवाया जा रहा है शपथ-पत्र, वीडीओ वायरल, जांच के आदेश

  • 'झूठ बोल रहा हूं तो बच्चे-परिवार पर आ जाये घोर विपत्ति'
समस्तीपुर:पुलिसकर्मियों को छठ पर्व के अवसर पर के छुट्टी लेने के लिए समस्तीपुर जिले में कसमें खिलवाकर शपथ पत्र भरवाया जा रहा है. छठी मैया की कसमों के साथ अजीबोगरीब शपथ पत्र भरे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसका वीडीओ वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हुए छठ पर्व के अवसर पर छुट्टी लेने वाले पुलिसकमियों द्वारा भरे गये शपथ पत्र में लिखा है, ''मैं ... छठी मैया को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं छठ पिछले ... साल से करता आ रहा हूं..हे छठी मैया, अगर मैं झूठ बोलकर छुट्टी ले रहा हूं तो उसी समय मेरे बच्चा एवं मेरे समस्त परिवार पर घोर विपत्ति आ जाए. सोशल मीडिया पर समस्तीपुर के पुलिस चौकी में पोस्टेड कांस्टेबल नारायण सिंह को दिया गया शपथ पत्र वायरल हो रहा है. उनका कहना है कि मैं छठ के लिए झूठ क्यों बोलूंगा, मैं खुद 40 साल से छठ कर रहा हूं और छुट्टी के लिए कभी ऐसा शपथ पत्र मुझे नहीं दिया गया था. मैंने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं.सूत्रों का कहना है कि कुछ पुलिस कर्मियों को नारियल दिया गया है, जिसे छूकर उन्होंने कसम खायी है कि वो झूठ नहीं बोल रहे हैं कि उन्हें छठ करने के लिए छुट्टी चाहिए. समस्तीपुर एसपी विकास वर्मन ने इस तरह का शपथ पत्र लिए जाने की बात से इंकार किया है.उन्होंने ने कहा है कि छठ की छुट्टी को लेकर एक शपथ पत्र वितरित करने की बात कही जा रही है जिसपर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किया हुआ है. आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई मामला नहीं है. एसपी ने कहा है कि इस तरह का मामला प्रकाश में आने के बाद डीएसपी रैंक के एक अफसर को को मामले की जांच का आदेश दिया गया है. जांच करने को कहा गया है कि किसके निर्देश से ऐसे फॉर्म भरे जा रहे हैं. एसपी ने कहा कि कहा कि सरकारी स्तर पर इस प्रकार का कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में कैसे इस प्रकार का शपथ पत्र लिया जा सकता है? पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा छठ पर्व के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में बल की तैनाती के मद्देनजर राज्य सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दिये गये हैं. किसी प्रकार के दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराकर छुट्टी दिए जाने का प्रश्न कहां उठता है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा है कि छठ पर्व के अवसर पर छुट्टी के लिए पुलिसकर्मियों से इस प्रकार शपथ पत्र लिया जाना अफसरों की अधीनस्थ कर्मियों की धार्मिक भावना पर हमला और उनकी निष्ठा में अविश्वास को दर्शाता है.हमारा व्हाट्सएप ग्रुप नाराजगी के संदेशों से भर गया है. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में 400 से अधिक पुलिसकर्मी हैं, जिनमें से 10 परसेंट से कम को छुट्टी की आवश्यकता हो सकती है. क्या उनका इस तरह का अपमान होना चाहिए? मैं इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर के सीनीयर अफसरों से मिलकर कंपलेन करूंगा. पुलिस मेंस एसोसिएशन के समस्तीपुर शाखा के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा है कि छुट्टी के लिए इस तरह का तरीका अपनाना एकदम गलत है. यह हमारी परंपरा के विपरीत है। एेसा शपथ पत्र और एेसे कसम दिलाना, ये कहीं से व्यावहारिक नहीं है.