धनबाद: जिले के सभी गैस वितरकों के साथ बैठक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा की

धनबाद: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की समीक्षा के लिए बुधवार को जिले के सभी गैस वितरक के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गयी. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी संदीप कुमार दोराईबुरू ने सभी गैस वितरक को कहा कि पूर्व में जिन लोगों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के लिए आवेदन दिया है और जिनका नाम प्रतीक्षा सूची में है,उन्हें यथाशीघ्र गैस वितरण किया जाये. चुनाव के दौरान आचार संहिता के कारण सभी काम बंद थे. इसलिए अब काम में गति प्रदान की जाए और सभी योग्य लाभुकों को रसोई गैस वितरण किया जाये. इसके अतिरिक्त जो परिवार छूट गए हैं उनका नाम जोड़कर उन्हें भी रसोई गैस देने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी गैस वितरक ने अपनी अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.इस पर संदीप कुमार दोराईबुरू ने यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निष्पादन की बात कही. बैठक में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी संदीप कुमार दोराईबुरू, एम ओ सुरेश कुमार सिंह एवम् जिले के सभी गैस वितरक उपस्थित थे. प्रखंडों में पंजीकृत कला दलों द्वारा कृषि आशीर्वाद योजना के प्रचार प्रसार हेतू नुक्कड़ नाटक धनबाद: जिला जनसंपर्क कार्यालय में पंजीकृत कला दलों द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में 12 जून से 23 जून तक प्रतिदिन "मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना " से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जायेगा. जिले में एहसास, समर्पित कला मंच,भारतीय लोक कल्याण संस्थान,झारखंड सांस्कृतिक रंगमंच,लोक सभा मंच, कला निकेतन, डिजाइन जन,झारखंड इनसेंबल एवम् आरोही नाट्य मंच के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। और योग्य लाभुकों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.