रांची: गर्वमेंट हॉस्पीटल में अब होमगार्ड की ड्यूटी नहीं लगेगी,हेल्थ डिपार्टमेंट का आदेश

रांची: स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी जिलों के होमगार्ड कमाडेंट से होमगार्ड जवानों को गर्वमेंट हॉस्पीटल में ड्यूटी नहीं देने का आदेश दिया है. हलांकि इस आदेश के बावजूद भी धनबाद जिला में अभी भी बड़ी संख्या होमगार्ड जवान गर्वमेंट हॉस्पीटलों में ड्यूटी कर रहे हैं. हॉस्पीटल में ड्यूटी पर लगाये गये जवानों को वेतन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मार्च माह में ही एक आदेश जारी कर कहा गया था कि पूर्व में सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा में सेवानिवृत्त सैनिकों अथवा होमगार्ड जवानों को लगाये जाने को लेकर सरकार से स्वीकृति आदेश मिला था. बाद में इस आदेश को विभाग की ओर से स्थगित कर दिया गया. ऐसे में जिन जवानों को सरकारी अस्पताल, पीएचसी में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, उन्हें वापस लेने का आदेश दिया गया.यह आदेश जून 2019 से पूर्ण रूप से प्रभावी किया गया. इस आदेश के बावजूद भी धनबाद होमगार्ड की ओर से जवानों को विभिन्न सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. जवानों का कहना है कि सरकार ने अस्पताल में ड्यूटी करने से रोक लगा दी है. बावजूद उनलोगों को ड्यूटी हॉस्पीटल में लगायी जा रही है. ऐसे में उनके वेतन भुगतान में दिक्कत हो सकती है. जवानों ने कंपनी कमांडर को भी इस मामले को लेकर अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि मुखर्जी ने कहा कि होमगार्ड में मनमर्जी चल रही है. सरकार के आदेश का भी उल्लंघन किया जा रहा है. आने वाले दिनों में जो जवान सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हैं, उनके वेतन का भुगतान नहीं हो पायेगा. इसकी जिम्मेवारी किसकी होगी.