रांची: बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर राज्‍यपाल, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

रांची: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के मौके पर रविवार को राज्‍यपाल द्रौपदी मूर्मू और मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.शहादत दिवस पर बिरसा मुंडा को याद करते हुए बड़ी संख्‍या में युवाओं ने रन फॉर बिरसा में भाग लिया. बिरसा चौक पर पाहनों ने शहादत दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा का विधि-विधान से पूजा कर उन्‍हें नमन किया. सीएम रघुवर दास ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा- भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. हमारी सरकार धरती आबा बिरसा मुंडा के सपनों का झारखंड बनाने में जुटी है, जहां हर झारखंडवासी को सम्मान से जीने का अवसर मिल रहा है.झारखंड में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस के मौके पर रांची समेत सबी जिलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. राजानीतिक दलों,, स्वयंसेवी स्ंगठनों के साथ सरकारी अफसरों ने धरती आबा को श्रद्धांजलि दी. धनबाद में बैंक मोड़ बिरसा चौक पर भगवान बिरसा की मूर्ति माल्यापर्ण व पुष्पांजलि दी गयी.