धनबाद: रेल पुलिस ने ट्रेनों में पॉकेटमारी करने वाले शातिर राजू चपटा को अरेस्ट कर भेजा जेल

धनबाद: धनबाद रेल पुलिस ने पॉकेटमार गैंग के सरगना राजू चपटा को अरेस्ट कर जेल भेज दी है. चपटा रेल एरिया में पॉकेटमार का बादशाह माना जाता है. चपटा रेल रूट फिक्स कर पॉकेटमारी को खुद व गैंग के मेंबरों से अंजाम दिलाता है. चपटा अपने गैंग के लिए पाकेटमारी का रूट व ठेका देता है. यानी जिस रेल रूट का पर चपटा और उसके गुर्गे पॉकेटमारी करते हैं उसमें दूसरा गैंग नहीं आ सकता. यदि दूसरा पॉकेटमार गैंग उस रूट पर पॉकेटमारी करना चाहता है तो चपटा से उसका आदेश लेना होगा. साथ ही इसके एवज में एक फिक्स रकम देना होगा. धनबाद रेल पुलिस स्टेशन में चपटा के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. जेल से आने के बाद वह फिर पाकेटमारी शुरु कर देता है. राजू चपटा के गैंग में गोविंदपुर का कलीम, असगर, कारू, पांडरपाला का इमरान, राजू, मनोज, सतीश मंझला, तनीकना, बबलू आदि शामिल हैं. राजू चपटा जब एक बार पुलिस गिरफ्त में आकर जेल जाता था तो बाहर आने पर एरिया बदल देता था. चपटा ज्यादातर धनबाद से गोमो के रेल रूट में ही पॉकेटमारी की घटना को अंजाम देता है. विशेष कर ऐसे छोटे स्टेशन जहां रेल पुलिस या आरपीएफ जवान नहीं रहते हैं वहां चपटा हाथ मारता है. चपटा के निशाने पर भूली हाल्ट, तेतुलमारी, निचितपुर आदि जगह हैं. चपटा मुख्य रुप से गंगा दामोदर व गंगा सतलज ट्रेन में पैसेंजर्स को निशाना बनाता है. इन दोनों ट्रेनों में होने वाली पॉकेटमारी चपटा और उसके गैंग के मंबर करते हैं.