यूपी: पुलिस प्रशासन ने प्रियंका गांधी को सोनभद्र जाने से रोका, कस्टडी में चुनार गेस्ट हाउस भेजी गयी, प्रियंका ने ट्वीट किया -जेल जाने को भी तैयार, नहीं दूंगी जमानत राशि

  • चुनार गेस्ट हाउस में कांग्रेस नेताओं के साथ प्रियंका गांधी
  • गोलीकांड में पीड़ित परिवार से मिलने सोनभद्र जा रही थी प्रियंका
  • सोनभद्र में रोके जाने से प्रियंका गांधी गुस्से में, पीड़ित परिवारों से मिलने पर अड़ीं
  • ट्वीट कर रखी अपनी बात: जमानत के लिए उन्हें 50, 000 रुपये जमा करने को कहा गया है
  • यह अनैतिक लगता है, वह जेल चली जायेंगी लेकिन यह राशि नहीं देंगी
सोनभद्र: पुलिस प्रशासन ने सोनभद्र भूमि विवाद में मारे गये लोगों के परिजनों से मिलने सोनभद्र जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को नारायणपुर में रोक दिया. इससे पहले प्रियंका गांधी सोनभद्र गोलीकांड में जख्मी लोगों से वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात की. प्रियंका गोलाकांड में मारे गये पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सोनभद्र घोरवाल रवाना हुईं, लेकिन पुलिस-प्रशासन के ने उनके काफिले को नारायणपुर में रोक दिया. [caption id="attachment_35731" align="alignnone" width="300"] हॉस्पीटल में जख्मी से मिलती प्रियंका.[/caption] काफिला रोकने पर अफसरों से हल्की नोकझोंक के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी नेताओं के साथ सड़क पर धरना पर बैठ गयी. लगभग आधे घंटे बाद एसडीएम ने प्रियंका को कस्टडी में ले लिया. एसडीएम अपनी गाड़ी में प्रियंका समेत अन्य को बिठाकर चुनार गेस्ट हाऊस ले गये. चुनार किला पहुंचने पर प्रियंका एक्स एमएलए अजय राय व ललितेशपति त्रिपाठी सहित सभी कांग्रेसी धरने पर बैठ गये. डीएम व एसपी ने प्रियंका को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. प्रियंका सोनभद्र जाने पर अड़ी रहीं.प्रशासन जहां उन्हें सोनभद्र जाने से रोकने पर अड़ा रहा.जिला प्रशासन व प्रियंका के बीच कई दौर की वार्ता भी बेनजीता रही. राज्यसभा एमपी पीएल पुनिया रात आठ बजे चुनार किला पहुंचे जिसके बाद प्रियंका के यहीं रात रुकने की बात की गयी. पुलिस का कहना है कि प्रियंका को गिरफ्तार नहीं किया गया. सोनभद्र में लॉ एंड ऑर्डर के लिए धारा 144 लागू है. मिरजापुर जिलाधिकारी के मुताबिक- धारा 151 के तहत प्रियंका गांधी वाड्रा समेत 10 लोगों को चुनार किले में रोका गया है. उल्लेखनीय है कि सोनभद्र के घोरावल इलाके जमीन विवाद में 17 जुलाई को 10 लोगों की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी. गोलीबारी में कई लोग जख्मी हुए हैं. मामले में पुलिस मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त भोर्तिया समेत 27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. चुनार गेस्टहाउस में रुकीं प्रियंका गांधी ने शुक्रवार रात एक के बाद एक ट्वीट करके कहा है कि अगर पीड़ितों से मिलने के अपराध के कारण यूपी गर्वमेंट उन्हें जेल में डालना चाहे तो वह पूरी तरह तैयार हैं. ट्वीट में लिखा, 'मैं गरीब आदिवासियों की व्यथा जानने आई हूं. यूपी प्रशासन ने पिछले नौ घंटे से मुझे गिरफ्तार करके किले में रखा हुआ है. प्रशासन कह रहा है कि मुझे 50,000 की जमानत देनी है, नहीं तो मुझे 14 दिन जेल की सजा दी जायेगी.' प्रियंका ने यह भी कहा कि पुलिसवाले मुझे सोनभद्र नहीं जाने देंगे, ऐसा उन्हें 'ऊपर से ऑर्डर' है. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा है 'मैंने ना कोई कानून तोड़ा और ना ही कोई अपराध किया. प्रशासन चाहे तो मैं अकेली उनके साथ पीड़ित परिवारों से मिलने गांव जाना चाहती हूं. सरकार ने तमाशा किया है. मैं इस संदर्भ में जमानत को अनैतिक मानती हूं और इसे देने को तैयार नहीं हूं. मेरी साफ मांग है कि मुझे पीड़ित आदिवासियों से मिलने दिया जाए. सरकार को जो उचित लगे वह करे. अगर सरकार मुझे पीड़ितों से मिलने के कारण जेल में डालना चाहे तो मैं पूरी तरह से तैयार हूं.' कांग्रेसियों का आरोप गेस्ट हाउस की बिजली काट दी गयी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि चुनार गेस्ट हाउस में बिजली-पानी और खाने की व्यवस्था नहीं की गयी है. प्रियंका गांधी को गिरफ्तार कर यहां लाकर गेस्ट हाउस की बिजली काट दी गई है.प्रियंका समेत सभी लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं. मीरजापुर प्रशासन का कहना है कि चुनार गेस्टहाउस में बिजली आपूर्ति है. अचानक खराबी आने से उसको ठीक करवाया जा रहा है. सोनभद्र कांड के लिए कांग्रेस जिम्मेवार: योगी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में जमीन विवाद के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल के दौरान वनवासियों की जमीन को एक सोसायटी के नाम कर दिया गया. सीएम ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय जांच कमिटी बनाई गई है जो 10 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी. विधानसभा में हंगामा विपक्षी दलों ने यूपी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया है. समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों के एमएलए सदन में खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. विपक्षी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के आसन तक पहुंच गये. सीएम योगी आदित्यनाथ हंगामे के समय सोनभद्र कांड पर बयान दे रहे थे. विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सीएम योगी अपना बयान नहीं दे सके. सीएम ने बाद में प्रेस कांफ्रेस कर अपनी बात रखी. यूपी में क्रिमिनलों के हौसले बुलंद: प्रियंका वाराणसी में ट्रॉमा सेंटर में गोलीकांड में जख्मी लोगों से मिलकर निकलते समय मीडिया से बातचीत में प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बहुत खराब है. राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पूरा सरकारी अमला सो रहा है. प्रियंका ने यह सवाल भी किया कि क्या उत्तर प्रदेश ऐसे अपराधमुक्त बनेगा? भाजपा के राज में बढ़ रही है असुरक्षा: राहुल गांधी राहुल गांधी ने कहा है कि सोनभद्रमें प्रियंका को अवैध ढंग से गिरफ्तार करना परेशान करने वाली बात है. यह तो ताकत का मनमाना इस्तेमाल है. प्रियंका उन आदिवासी किसानों के परिवारों से मिलने जा रही थीं, जिन्होंने अपनी जमीन खाली करने से इनकार कर दिया था, तो उन्हें गोली मार दी गयी. बीजेपी सरकार के राज में यूपी में असुरक्षा बढ़ रही है.