जम्मू-कश्मीर: PM मोदी ने आर्मी व एयर फोर्स जवानों के साथ दिवाली मनाई,मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी

कश्मीर के एक हिस्से पर पाक के अवैध कब्जे की मन में है कसक:पीएम श्रीनगर:पीएम नरेंद्र मोदी ने राजौरी और पुंछ में एलओसी पर तैनात आर्मी व एयरफोर्स जवानों के साथ दीवाली मनायी. पीएम ने जवानों से मिलकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि उनकी बदोलत ही आज देशवासी शांतिपूर्ण ढंग से अपने घरों में परिवारों संग यह पर्व मना रहे हैं. पीएम आर्मी के स्पेशल हेलीकॉप्टर से सुबह दस बजे के करीब सेना के विशेष हेलीकाप्टर पर सबसे पहले प्रधानमंत्री सेनाध्यक्ष जनरलआर्मी चीफ बिपिन रावत व अन्य सैन्य अफसरों के साथ जिला राजौरी में राजौरी में बी जी ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर्स पहुंचे. पीएम ने आर्मी अफसरों के साथ बैठक कर बोर्डर पर ताजा हालात की की जानकारी ली. बैठक के बाद पीएम जवानों से मिले, पीएम मोदी के पहुंचने पर जवानों में खासा उत्साह देखा गया और वे 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे.पीएम रजौरी के बाद पुंछ जिले के भिंभर गली सेक्टर में एलओसी से सटे हमीरपुर पहुंच आर्मी जवानों से मुलाकात की. पीएम ने जवानों को दिवाली की बधाई दी उनलोगों के बीच मिठाइयां बांटी. पीएम के साथ दिवाली मनाकर आर्मी जवान काफी उत्साहित थे. जवानों का कहना था कि देश के प्रधानमंत्री ने एलओसी पर आकर उनके साथ दीवाली पर्व मनाया है, इससे उनलोगों का मनोबल बढ़ा है. पीएम ने एलओसी पर सीज फायर का उल्लंधन कर फायरिग में भारतीय सीमाओं की रक्षा कर रहे जवानों को दुश्मन देश की हर नापाक साजिश को नाकाम बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. पीएम ने कहा कि गुलाम कश्मीर में मौजूद आतंकवादी किसी भी तरह भारतीय सीमा में घुसपैठ कर यहां की शांति को भंग करना चाहते हैं परंतु हमें उनके इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है. पीएम मोदी ने सीजफायर उल्लंघन के दौरान शहीद हुए जवानों को याद करते हुए ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जवान सीमा की रक्षा कर रहे हैं तो सीमा से सटे रिहायशी इलाकों में रह रहे ये लोग भी जवानों से कम नहीं है. वे हर गतिविधि पर नजर रखे हैं. जब कभी कोई आतंकवादी जवानों की नजरों से बचकर भारतीय सीमा में घुसपैठ कर जाता है तो यही लोग उनकी जानकारी देकर देश की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं. पीएम राजौरी से लौटते समय एयरफोर्स बेस पहुंचे और एयर वॉरियर्स व कर्मियों को संबोधित किया. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र दिवाली पर सियाचीन पहुंचे जवानों का मनोबल बढ़ाया और उनके साथ दिवाली मनायी थी. उन्होंने वर्ष 2015 और 2016 में दिवाली का पर्व पंजाब सीमा पर तैनात जवानों और हिमाचल प्रदेश में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के साथ मनायी थी. पीएम ने वर्ष 2017 में र दिवाली का पर्व गुरेज सेक्टर में तैनात जवानों के साथ मनाया. वह श्रीनगर भी गये थे. पीएम ने पिछले उत्तराखंड भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों के साथ दीवाली मनाया था. कश्मीर के एक हिस्से पर पाक के अवैध कब्जे की मन में है कसक: पीएम मोदी पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आर्मी जवानों के साथ दीवाली मनायी और जवानों के शौर्य को याद किया. पीएम ने कहा कि आजादी के बाद पाकिस्तान ने हमसे कश्मीर छीनने की कोशिश की लेकिन हमारे सैनिकों ने उसके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया. पाकिस्तान ने अवैध रूप से कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा कर रखा है जिसकी कसक मेरे अंदर है.पीएम के आर्मी हेडक्वॉर्टर्स पहुंचने पर जवानों में काफी उत्साह देखा गया. पीएम ने जवानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और देश की सुरक्षा में अदम्य साहस दिखाने पर देशवासियों की तरफ से आभार जताया. उन्होंने पैदल सेना के शौर्य को याद करते हुए कहा कि आजादी के बाद जब दोनों देश अलग हुए, तो हमने पाकिस्तान से कहा कि वह अपनी राह चले और हम अपनी राह, लेकिन पाकिस्तान ने भारत की पीठ पर खंजर घोंपने की कोशिश की. पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जे के लिए षडयंत्र रचा, लेकिन हमारी पैदल सेना ने पाक के मंसूबे को चकनाचूर कर दिया. जम्मू-कश्मीर आज भारत का हिस्सा है.कश्मीर का कुछ हिस्सा पाक के पास चला गया, जिसके कसक हमारे दिलों में है. पाक की बयानबाजी का पराक्रम से जवाब पीएम ने कहा कि आर्टिकल 370 पर लिए गए फैसले के बाद पाकिस्तान की तरफ से हर दिन नफरत भरे और उकसाहट भरे बयान सामने आते हैं. ये बयान वहां की सेना से लेकर मंत्रियों तक से आ रहे हैं. पीएम ने पाक की इसी बयानबाजी पर तंज कसते हुए कहा कि 'भारत रुआब नहीं दिखाता. हम बयानबाजी में नहीं उलझते। ऐसा नहीं है कि हमें बोलना नहीं आता. लेकिन हम इसलिए नहीं बोलते कि हमें इसकी जरूरत नहीं है. जहां ऐसे वीर जवान हों तो भारत के प्रधानमंत्री को बोलने की जरूरत नहीं. इसलिए आज आपके पराक्रम सुनाई देते हैं और उधर से (सीमा पार) कैसी-कैसी भाषा सुनाई देती है. आर्मी का मोडनाइजेशन जरूरी पीएम मोदी ने आर्मी के मोडनाइजेशन पर जोर देते हुए कहा कि आपके सामर्थ्य, पुरुषार्थ का महत्व है लेकिन युग बदल चुकी है. आर्मी आधुनिक होनी चाहिए. अस्त्र शस्त्र आधुनिक होनी चाहिए, ट्रेनिंग वैश्विक स्तर की हों, साधनों के अभाव में हमारे जवानों के चेहरे पर चिंता की लकीर नहीं हो, यह जरूरी है. हमारी सरकार ने सेना को सामर्थ्यवान और आधुनिक बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने में कोई कमी नहीं रखी है. सरकार तेज गति से निर्णय कर रही है और प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है.पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक या आतंकियों के ठिकाने को साफ करने का काम, सेना ने लेशमात्र की भी कमी नहीं की है. आपने जो पांच सालों में कर दिखाया है देश के 130 करोड़ लोग आपका आभार जता रहे हैं. आपको बधाई दे रहे हैं, उनका संदेश लेकर मैं यहां आया हूं. पीएम ने सैनिकों और उनके परिवारों को लेकर किए गये कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे लिए एक वर्दी धारी ही हमारा नहीं है बल्कि उसका परिवार भी हमारा परिवार है. वन रैंक वन पेंशन का फैसला इसी प्रेरणा से प्रेरित है. वह देश के लिए जीने-मरने वालों और जूझने वालों को परिवार है. उनके लिए जो कुछ भी आवश्यक होगा, हम करने में पीछे नहीं रहेंगे. 40 साल पुरानी मांग अब पूरी हुई है. देश की जनता ने 2019 ने मुझे फिर मौका दिया और हमने कैबिनेट का पहला फैसला देश के जवानों के संतानों की छात्रवृत्ति को लेकर किया.हम टुकड़ों में नहीं सोचते, बल्कि संपूर्णता में सोचते हैं.