नई दिल्ली:Coronavirus पर पीएम मोदी ने सार्क देशों से चर्चा का आहवान किया, बिहार,यूपी में स्कूल, कॉलेज बंद

  • मोदी के कोरोना पर बड़े प्रोपोजल का आठ देशें ने किया स्वासगत
  • मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सभी आठ राष्ट्र प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर सकते हैं बातचीत
  • IPL 15 अप्रैल तक टला, कोरोना वायरस के खतरे के बीच BCCI का फैसला
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। पीएम मोदी ने शुक्रवार एक बड़ा प्रस्ताव देते हुए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों से इस महामारी से निपटने के लिए चर्चा करने का आह्वान किया है। उन्होंने इसके लिए विडियो चैट का प्रस्ताव दिया है। पीएम ने कहा कि हमारी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। विभिन्न स्तर पर सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण एशिया जहां वैश्विक आबादी की एक बड़ी संख्या रहती है को यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए कि हमारे लोग स्वस्थ रहें। पीएम मोदी ने सार्क देशों से कोरोना वायरस का समाधान ढूंढने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा का प्रस्ताव रखा जिसका कई देशों ने स्वागत किया है।पीएम मोदी ने कहा कि प्रशासन और जनता भी इससे निपटने के लिए अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही है।मैं सार्क देशों से गुजारिश करना चाहूंगा कि कोरोना वायरस से जंग के लिए मजबूत रणनीति बनाएं। हम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस पर चर्चा कर सकते हैं कि लोगों को स्वस्थ रखने के लिए क्या किया जाए। सार्क देशों के समूह में अफगानिस्तान,बांग्लादेश,भूटान,भारत,मालदीव,नेपाल,पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। इधर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंहने एक वीडियो पोस्टअ किया है जिसमें कहा है कि आज दुनिया के तमाम देशों समेत हमारा देश भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियां करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें। बिहार में 31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल [caption id="attachment_46399" align="alignnone" width="300"] बिहार में करोना पर सीएम समीक्षाा बैठक।[/caption] बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना वायरस को लेकर अपने आवास पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस हाई लेवल मीटिंग में डिप्टी सीएमसुशील कुमार मोदी, हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय सहित कई सीनीयर अफसर शामिल थे। सीएम नीतीश कुमार बिहार में कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। बैठक के बाद चीफ सेकरेटरी दीपक कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, कोचिंग इंस्टीच्यूट, सभी सिनेमा हॉल, जू-पार्क सभी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। हलांकि सीबीएसई की परीक्षाएं जारी रहेंगी। सरकारी कर्मी भी अल्टरनेट तरीके से इस दौरान ऑफिस आयेंगे, ताकि सरकारी दफ्तरों में भीड़ ना हो। बिहार दिवस नहीं मनाया जायेगा चीफ सेकरेटरी दीपक कुमार ने कहा कि कोरोना को देखते हुए 22 मार्च को आयोजित बिहार दिवस नहीं मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के आयोजन को लेकर नई डेट का एलान बाद में किया जायेगा। अभी किसी भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। बिहार के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। स्कूल बंद रहने के दौरान मिड डे मील की राशि बच्चों के परिजनों के खाते में डाल दिए जायेंगे। कोरोना को लेकर सोमवार को बिहार में फिर होगी समीक्षा बैठक। राज्य में किसी भी तरह का कल्चरल आयोजन नहीं किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की सभी छुट्टियां रद कर दी गई हैं। पटना के पीएमसीएच के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। म्यूजियम बंद रहेंगे। जनता के लिए दिशा निर्देश भी जारी किये जायेंगे। चीफ सेकरेटरी ने कहा कि एहतियातन ये कदम उठाये गये हैं। उन्होंने कहा कि नॉनवेज पर सरकार की तरफ से रोक को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं है। अभी 31 मार्च तक के लिए ये फ़ैसला लिया गया है। इस पर सोमवार को फिर से समीक्षा की जायेगी। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने 14 मार्च को पटना में होने वाले'बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव' के कार्यक्रम को भी रद कर दिया है। यूपी गवर्नमेंट ने कोरोना को महामारी के समकक्ष घोषित किया, 22 तक स्कूल, कॉलेज बंद यूपी गवर्नमेंट ने करोरोना को महामारी के समकक्ष घोषित किया है। गवर्नमेंट ने इस वायरस को महामारी घोषित नहीं किया है, लेकिन उसके कुछ एक्ट को इस दौरान लागू किया जायेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, हेल्थ मिनिस्टर जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा सीनीयर अफसरों के साथ बैठक की। लोकभवन में बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि प्रदेश इस समय कोरोना वायरस काफी नियंत्रण में है। सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित नहीं किया लेकिन स्वास्थ्य विभाग को आपात स्थिति के लिए अलर्ट किया गया है। इसको महामारी नहीं घोषित किया गया है, बीमारी के लिए एपिडेमिक ऐक्ट के अंतर्गत कुछ विशेषाधिकार नियत किए गए हैं। सरकार की तरफ से इससे लडऩे के हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कोरोना वायरस की जांच के लिए लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ ही संजय गांधी पीजीआई में इसके संक्रमण के जांच की सुविधा है। लोहिया संस्थान में भी जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित है सिर्फ वही मास्क लगायें. अनावश्यक रूप से मास्क लगा कर इसको पैनिक करने से बचें।सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 11 मामले सामने आये हैं। 10 का इलाज दिल्ली और एक का इलाज लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में चल रहा है। कोरोना से लडऩे के लिए हम लगभग डेढ़ महीने से तैयारी कर रहे थे।हमारे पास बचाव के सारे साधन हैं। 24 मेडिकल कॉलेजों में 448 बर्थ रिजर्व्ड है। इन मेडिकल कॉलेजों में सैंपल जांच की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमने यह तय किया है कि इससे निपटने के लिए सभी डॉक्टर और पैरामेडिक्स कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करने के लिए अभ्यस्त हों। सभी मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाए। प्रदेश की सभी सीमा पर पर्याप्त सर्विलांस सिस्टम लगाया जाए। सभी डीएम को राज्य की सीमाओं पर स्क्रनिंग सेंटरों का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है। सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड के लिए उपयुक्त किट और सुरक्षित गियर उपलब्ध कराए जाएं। यूपी में कोरोना वायरस में अब तक जो मामले सामने आए हैं, उनमें आगरा और लखनऊ शामिल है। योगी आदित्यनाथ ने सभी संस्थाओं को सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगाने के निर्देश दिए गये हैं। गवर्नमेंट ने भी अपने तीन वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष में कोई ऐसा कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी जिसमें जनसमूह एकत्र हो। अभी सिनेमा हॉल व सिनेप्लेक्स मालिकों पूरी सतर्कता के साथ फिल्म शो संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं।यूपी में पांच लैब केजीएमयू के अलावा एसजीपीजीआई लखनऊ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और बीएचयू में एएमयू कोरोना वायरस की जांच होगी। सीएम ने बताया कि 1268 आइसोलेशन बेड यूपी में विभिन्न अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में आरक्षित किये गये हैं। अभी तक 4100 पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और आगे ट्रेनिंग प्रोग्राम जारी रहेगा। IPL 15 अप्रैल तक टला, कोरोना वायरस के खतरे के बीच BCCI का फैसला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल- 2020) 15 अप्रैल तक टल गया है। कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण टी- 20 लीग को स्थगित किया गया है। आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत अब 15 अप्रैल तक टल गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से आईपीएल का आगाज होना था। बताया जाता है कि टीम के मालिकों ने सुझाव दिया था कि कोरोनो वायरस के प्रकोप के बीच टी 20 लीग को कुछ हफ्तों के लिए टाला जा जाए।आईपीएल गवर्निंग काउंसिल बैठक 14 मार्च को होगी, जिसमें आखिरी फैसला लिये जाने की संभावना है। बीसीसीआई पहले ही मौजूदा साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाकी दो मैच खाली स्टेडियम में कराए जाने की घोषणा कर दी है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि विश्वभर में खौफ का माहौल पैदा करने वाली इस घातक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने तक कोई खेल प्रतियोगिता नहीं होगी। इस बीच,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज भी बंद दरवाजों के पीछे खेली जा रही है।