धनबाद: कतरास संजीवनी नर्सिंग होम में दोपहर में पिस्टल चमकाया रात में की फायरिंग,आइएमए सेकरेटरी धरना पर

धनबाद: कतरास श्यामडीह संजीवनी नर्सिंग होम में शनिवार की दोपहर पिता की इलाज के लिए पिस्टल चमकाने वाले संजय राय नामक युवक देर रात फायरिंग की. नर्सिंग होम के सामने की गयी फायरिंग से संचालक के साथ-साथ पेसेंट व अटेंडेंट दहशत में हैं. घटना की खबर पाकर आईएमए के धनबाद जिला सचिव डा सुशील कुमार घटना को लेकर रात 12 बजे धरना पर बैठ गये. कतरास पुलिस पहुंचकर डा सुशील कुमार से को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कह रहै है. डा सुशील का कहना है कि जब तक फायरिंग करने वाले की गिरफ्तारी नहीं होगी बैठे रहेंगे. मौके पर पहुंची कतरास पुलिस तीन खोखा बरामद की है. एक बाइक से आये युवक तीन राउंड फायरिंग कर चलते बने. सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग की घटना कैद हो गयी है. पुलिस युवक की खोज में रेड कर रही है. [caption id="attachment_37187" align="alignnone" width="300"] आइएमए सेकरेटरी धरना पर.[/caption] डा सुशील का कहना है कि आखिर किसके दबाव में पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर रही है. युवक दिन में आर्म्स लहरा कर खुलेआम चला जाता है और रात में पुनः आकर ताबड़तोड़ फायरिंग करता है. कतरास पुलिस मूकदर्शक बनी है. डॉक्टर सुशील ने कहा कि रिवाल्वर की संस्कृति में इलाज तब तक नहीं होगा जब तक कि आरोपित गिरफ्तार नहीं होगा.कल से जिले के सभी नर्सिंग होम व क्लीनिक बंद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि संजीवनी नर्सिंग होम संजय राय नामक एक युवक शनिवार की दोपहर अपने पिता का ईलाज करवाने के लिए पिस्टल चमकायी. संजय ने नर्सिंग होम के मैनेजक को पिस्टल दिखाकर हड़काया. युवक की हरकत नर्सिंग होम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. युवक अपने पिता की तबियत खराब होने पर हाथ में पिस्टल लहराते हुए नर्सिंग होम पहुंचा. संजय ने नर्सिंग होम के मैनेजर के सीने पर पिस्टल तानकर कहा कि स्टाफ को स्ट्रेचर लेकर मेरे साथ चलने को कहो. मेरे पिताजी की तबियत खराब है, उन्हें लाना होगा. उसके पिताजी की तबियत खराब है. वह चलकर नहीं आ सकते. स्ट्रेचर पर लाना होगा.हालांकि जब युवक को लगा कि उसने बड़ी गलती की है और कानूनी लफड़े में पड़ सकता है तो वह साथ में बगैर स्टाफ और स्ट्रेचर लिए ही भाग निकला.