मालदीव की संसद में पाकिस्तान का ड्रामा, कश्मीर मुद्दे को उठाने की कोशिश की,भारत का करारा जबाव,लगाई लताड़

माले (मालदीव):पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर मालदीव में भी मुंह की खानी पड़ी है.मालदीव की संसद में 'सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति' के मुद्दे पर चर्चा के लिए आमंत्रित किये गये पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कश्मीर का मुद्दा छेड़ दिया.पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने जब मंच से कश्मीर की बात शुरू की तब भारत की तरफ से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने करारा जवाब दिया. मालदीव की संसद रविवार को सस्टेनेबल डिवेलपमेंट गोल पर चौथे साउथ एशियन स्पीकर्स समिट की मेजबानी कर रही थी. इसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे,जबकि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नैशनल असेंबली के डेप्युटी स्पीकर कासिम सुरी और पाकिस्तानी सेनेटर कुर्रतुल एन मारी कर रहीं थी. [caption id="attachment_38015" align="alignnone" width="300"] पाकिस्तानी प्रतिनिधि.[/caption] भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच बहस भी छिड़ गई.राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने भारत के आंतरिक मामले को उठाए जाने की कोशिशों पर पलटवार करते हुए कहा कि लोगों पर जुल्म करने वाला पाकिस्तान हमें मानवाधिकार की नसीहत न दे मालदीव की संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद ने कहा की कश्मीर से संबंधित सभी बयान रिकॉर्ड से हटाये जायेंगे.मालदीव में हो रहे चौथे साउथ एशियन स्पीकर्स समिट में पाकिस्तान के प्रतिनिधियों ने कश्मीर का मसला उठा दिया भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आपत्ति उठाते हुए पलटवार किया. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि जिस मुल्क ने बड़े पैमाने पर अपने ही लोगों का नरसंहार किया हो, उसे मानवाधिकार पर बोलने का नैतिक अधिकार ही नहीं है.उन्होंने पाकिस्तान को सीमापार आतंकवाद बंद करने की भी नसीहत दी. कार्यक्रम का संचालन कर रहे मालदीव की संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद ने कहा कि इस फोरम में किसी देश के आंतरिक मामले को नहीं उठाया जा सकता है.पाकिस्तानी प्रतिनिधि कासिम सुरी ने कहा कि कश्मीर की जो स्थिति है, उसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते. वहां लोगों पर अत्याचार हो रहा है.भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जोरदार पलटवार किया. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि भारत के आंतरिक मामले को इस फोरम में उठाये जाने पर हम पुरजोर आपत्ति जाहिर करते है.समिट के विषय से इतर मुद्दों को उठाकर इस फोरम के राजनीतीकरण को भी हम खारिज करते हैं. पाक को सीमापार आतंक रोकने की नसीहत हुए हरिवंश ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद और इसे अपने तरफ से दिए जा रहे हर तरह के समर्थन को खत्म करना चाहिए.क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए यह करना जरूरी है.संपूर्ण मानवता के लिए आज आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है. पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी राज्यसभा उपसभापति हरिवंश की बातों से पाकिस्तानी सेनेटर एन मारी तिलमिला उठीं और उन्होंने भी कश्मीर का राग गाना शुरू कर दिया.मारी ने कश्मीरियों पर अत्याचार और मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाने लगीं.राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि एक ऐसा देश जिसने अपने ही लोगों का नरसंहार किया हो,उन्हें बोलने का नैतिक अधिकार ही नहीं है.बौखलाई मारी चिल्ला-चिल्लाकर उनके भाषण में बाधा पहुंचाने की कोशिश करने लगीं. उल्लेखनीय है कि मालदीव की संसद 'सतत विकास के लक्ष्य' को प्राप्त करने के लिए दक्षिण एशियाई वक्ताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रही है.भारत की तरफ से राज्यसभा के  उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसें हिस्सा लिया. पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी और पाक सीनेटर कुरुतुलैन मरियम इस्लामाबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.भारत के अलावा नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान और अफ्गानिस्तान के प्रतिनिधि भी इस सम्मेलन का हिस्सा हैं.