झारखंड:एनआईए ने दिनेश गोप, आक्रमण और बीरवल गंझू सहित 21 मोस्ट वांडेट नक्सलियों की लिस्ट जारी की, सभी फरार घोषित

रांची:एनआईए ने झारखंड के पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप,आक्रमण जी उर्फ रवींद्र गंझू और बीरवल गंझू सहित झारखंड के 21 मोस्ट वांटेड नक्सलियों व उग्रवादियों की लिस्ट जारी की है.पहली बार एनआइए ने आतंकवादियों की तरह वांटेंड नक्सलियों की लिस्ट जारी की है.एनआइए ने इन सबी 21 नक्सलियों को भगोड़ा घोषित किया है.एनआईए ने फरार मोस्ट वांडेट नक्सलियों के संभावित ठिकानों की भीलिस्ट जारी की है.इन मोस्ट वांटेड नक्सलियों में से कई दूसरे स्टेट में शरण ले रखा है.एनआईए इन नक्सलियों को कहीं से भी पकड़ सकती है. एनआइए पहले उक्त नक्सलियों के संपत्ति जब्ती से लेकर एरिया में पोस्टर चिपकाने समेत अन्य की कार्रवाई भी कर चुकी है.एनआईए ने सरायकेला में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश रचने वाले माओवादी केंद्रीय कमेटी सदस्य पतिराम मांझी को भी भगोड़ा घोषित किया है.एनआइए की लिस्ट में मगध-आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट में ट्रांसपोर्टरों की मदद से लेवी के पैसे से भारी संपत्ति अर्जित करने वाले,नक्सलियों के कुछ इन्वेस्टरों के भी नाम हैं. इनाम की घोषणा एनाआइ की ओर से जारी लिस्ट में शामिल कई नक्सलियों की लिस्ट पुलिस के पास भी नहीं है.ऐसे में पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती है.एनआईए ने कुछ नक्सलियों की फोटोभी जारी की है.एनाआइए ने इन नक्सलियों पर इनाम भी घोषित किया है. एनआइए की लिस्ट में शामिल झारखंड के 21 नक्सली दिनेश गोप,बीरवल गंझू,आक्रमण जी उर्फ रविंद्र गंझू,पतिराम मांझी रमेश उर्फ अनल दा उर्फ तूफान,बिरजू गंझू उर्फ छोटू करवार,गुरुवा मुंडा,प्रयाग मांझी उर्फ विवेक जी उर्फ लेतरा,भीखन गंझू,अजीत कुमार ठाकुर,प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह,ललिता देवी,ब्रजेश गंझू उर्फ गोपाल जी भोक्ता, मुकेश गंझू उर्फ मुनेश्वर गंझू,अनिश्चय गंझू, रामदयाल महतो उर्फ बच्चा दा,अजय महतो उर्फ टाइगर उर्फ मोची उर्फ श्रीकांत उर्फ वाशुदेव,चंचल उर्फ वीरसेन उर्फ रघुनाथ,कृष्णा दा उर्फ अविनाश उर्फ सौरभ दा,मनोज चौधरी,सिंगराई सोरेन, शनिचरा हेंब्रम.