नई दिल्ली: विपक्ष दलों‍ ने ईसी से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को लेकर कई मांगें रखी, ने VVPAT पर्चियों की जांच को कहा, आरोपों पर EC ने कहा: स्ट्रांगरूम्स में EVM बिल्कुल सुरक्षित

नई दिल्ली: विपक्षी दल के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले ईवीएम व वीपीपैट के मुद्दे पर मंगलवार को चुनाव आयोग के अफसरों से मुलाकात की. कांग्रेस, एसपी, बीएसपी, टीएमसी समेत 22 विपक्षी दलों के नेताओं ने EC से मांग की है कि 23 मई को काउटिंग शुरू होने से पहले बिना किसी क्रम के चुने गये पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपीएटी पर्चियों की जांच की जाय. इधर चुनाव आयोग ने बयान जारी कर स्ट्रांगरूम्स में रखे गए EVMs की सुरक्षा को लेकर जाहिर की जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है. विपक्षी नोताओं ने कहा है कि अगर किसी एक बूथ पर भी वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान सही नहीं पाया जाता तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों की वीवीपीएटी पर्चियों की गिनती की जाये. इसका ईवीएम रिजल्ट्स से मिलान किया जाये. ईसी के अफसरों से मुलाकात के बाद सीनीयर कांग्रेस लीडर गुलाम नबी आजाद ने मीडिया को बताया कि हमने मांग की है कि वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान पहले किया जाये. अगर कोई गलती मिले तो उस क्षेत्र में सभी की गिनती होनी चाहिये. स्ट्रांगरूम्स में EVM सुरक्षित चुनाव आयोग ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि स्ट्रांगरूम्स में EVMs पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आयोग ने चुनावों में इस्तेमाल वोटिंग मशीनों की अदला-बदली की आशंकाओं और आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया है. उल्लेखनीय है कि ईवीएम को कथित तौर पर इधर-उधर ले जाने और इन मशीनों से छेड़छाड़ के विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विरोध प्रदर्शन होने लगे है. चुनाव आयोग ने इस आरोप को ओछा करार दिया.आयोग ने कहा कि वह साफ कर देना चाहता है कि ऐसी रिपोर्टें पूरी तरह से झूठी और गलत हैं. आयोग ने बयान में कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद सभी EVMs और VVPATs मशीनों को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम्स में ले जाया गया, जिसे डबल लॉक्स से सील किया गया. इस दौरान उम्मीदवारों के साथ चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी हुई है और काउंटिंग पूरी होने तक लगातार CCTV कवरेज जारी रहेगा.हर स्ट्रांगरूम की सुरक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान कर रहे हैं.स्ट्रांगरूम पर उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि 24x7 निगरानी रख रहे हैं. आयोग की आज अहम बैठक कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कई महीनों से चुनाव आयोग से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद अब जाकर आयोग ने कहा है कि वह इस मामले पर बुधवार को बैठक करेंगे. TDP सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हमने EC से जनादेश का सम्मान करने को कहा है. BSP नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि EVM को लेकर यूपी में बड़े पैमाने पर धांधली हो सकती है इसलिए हमने केंद्रीय बलों की मांग की है. विपक्षी नेताओं ने कई स्थानों पर स्ट्रांगरूम से ईवीएम के कथित स्थानांतरण से जुड़ी शिकायतों पर कार्रवाई की भी मांग की. चुनाव आयोग को सौंपे गये 22 दलों के मेमोरैंडम पर कांग्रेस नेता अहमद पटेल, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, अभिषेक मनु सिंघवी और राज बब्बर, TDP के चंद्रबाबू नायडू, SP के राम गोपाल यादव, CPI-M से सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ ब्रायन, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा एवं दानिश अली, DMK से कनिमोई, RJD से मनोज झा, NCP से प्रफुल्ल पटेल एवं माजिद मेमन, HAM से रजनीश कुमार आदि ने साइन किये हैं. गाजीपुर, चंदौली, मऊ और वाराणसी में ईवीएम बदलने की अफवाह पर रात भर होता रहा हंगामा यूपी के गाजीपुर में सोमवार देर रात ईवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए बीएसपी कैंडिडेट अफजाल अंसारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग पहुंचकर धरना दिया. जिला प्रशासन और पुलिस के काफी समझाने पर भी वह नहीं माने और ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें जिला प्रशासन पर भरोसा नहीं है. उनके लोग खुद मशीन की निगरानी करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि चंदौली में भी ईवीएम बदलने की कोशिश हुई है. इस दौरान उनकी एसडीएम सदर और सीओ से तीखी झड़प हुई. जंगीपुर मंडी समिति में देर रात तक हो हल्ला, नोंकझोक चलता रहा. प्रशासन के साथ अफजाल की लगभग तीन बजे भोर में प्रत्येक विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम के सामने एजेंटों के रखे जाने की सहमति बनने पर मामला शांत हुआ.इसके बाद अफजाल लौट गये. चंदौली के सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र की रिजर्व ईवीएम सोमवार को स्थानीय मंडी समिति में रखे जाने को लेकर गठबंधन, कांग्रेस व जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने हंगामा किया. सकलडीहा एमएलए प्रभुनारायण यादव समेत तमाम नेतागण मंडी परिसर में धरने पर बैठ गये थे. जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसपी संतोष सिंह, एडीएम, सीडीओ समेत कई अधिकारी मौके पर लोगों को बताया कि यह नियम के तहत ही यहां रखी गयी है. लोग लाई गई ईवीएम को समिति से बाहर रखवाने की मांग पर अड़े रहे.आखिरकार इवीएम को दूसरी जगह रखने की बात पर विवाद थमा. मऊ में ईवीएम रखवाली करने वालों पर लाठी चार्ज पुलिस ने मऊ कृषि एवं फल मंडी में रखे ईवीएम की रखवाली करने पहुंचे बसपा कार्यकर्ताओं पर देर रात लाठियां भांजकर वहां से खदेड़ दिया. पुलिस ने नगर पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तैयब पालकी, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार राजू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने रात में ही घोसी से आ रहे सपा नेता राजेंद्र पांडेय व पूर्व विधायक सुधाकर सिंह के पुत्र को पुलिस पकड़ कोतवाली ले गयी. एक्स एमएलए सुधाकर सिंह ने डीएम से वार्ता कर मामले को शांत कराया. प्रशासन ने 2:30 बजे गाड़ियों और बंद लोगों को छोड़ दिया. मीरजापुर में कांग्रेस कैंडिडेट ने की कंपलेन मीरजापुर से कांग्रेस कैंडिडेट ललितेश पति त्रिपाठी ने चुनाव पर्यवेक्षक को पत्र लिखकर मतगणना स्थल परिसर के पास रखे तीन सौ अतिरिक्त ईवीएम हटाने की मांग की है. बीती रात कांग्रेस कार्यकर्ता मतगणना स्थल के सामने इकट्ठा भी हुए. कांग्रेस की ओर से मतगणना स्थल की निगरानी भी की जा रही है. कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी ने चुनाव पर्यवेक्षक को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि मीरजापुर पालिटेक्निक जहां पर मतगणना होनी है, उसी परिसर में तीन सौ अतिरिक्त ईवीएम भी रखे गये हैं. यह निष्पक्ष चुनाव के विरुद्घ है. बलिया में विवाद ईवीएम बदलने की आशंका की अफवाह बलिया में तक पहुंच गयी. एसपी-बीएसपी गठबंधन समेत अन्य दलों के कैंडिडेट अपने समर्थकों के साथ तिखमपुर मंडी समिति के गेट पर पहुंच हर आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखनी शुरू कर दी. कुछ कागजात लेकर दोपहर में मंडी समिति में जाती एक गाड़ी को गठबंधन के लोगों ने रोक उसमें लदे बक्से को देखने की जिद करने लगे.प्रशासन ने दिखाने से मना किया, जिस पर गठबंधन के लोग हंगामा करने लगे. वह वाहन वापस होने लगा, बक्सा खोलवाकर देखा तो उसमें केवल कागजात थे. झारखंड के देवघर में ईवीएम के खाली बक्से मिलने हंगामा झारखंड के देवघर में ईवीएम ऊरी बक्सा मिलने पर आरजेडी व जेविएम कायकर्ताओं ने हंगामा किया. ये लोग एक ट्रक को रोककर आरोप लगाया कि ईवीएम को बक्से में ले जाया जा रहा है. एसडीओ विशाल सागर का कहना है कि सभी बॉक्से खाली हैं, ईवीएम को पहले ही मतगणना के लिए दुमका भेज दिया गया था. इसके कोई भी चेक कर सकता है. गठबंधन समर्थक मंडी समिति के गेट पर जमा होकर जाने वाले वाहनों की निगरानी कर रहे हैं. बिहार के एक्स सीएम आरजेडी नेता राबड़ी देवी, पीडीपी अध्‍यक्ष महबूबा मुफ्ती, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह समेत कई विपक्षी दलों ने ईवीएम और उसकी सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं.