नई दिल्ली: होम मिनिस्टरी ने राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता पर नोटिस जारी किया, 15 दिन में मांगा जवाब

बीजेपी एमपी सुब्रमण्यन स्वामी ने होम मिनिस्टरी को लेटर भेजकर राहुल को ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया प्रियंका ने इस पूरे विवाद को बकवास बताया और राहुल को हिंदुस्तानी कहा नई दिल्ली: होम मिनिस्टरी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. मिनिस्टीर ने राहुल गांधी को अगले 15 दिन में इस नोटिस का जवाब देने को कहा है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी एमपी सुब्रमण्यम स्वामी स्‍वामी ने राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर नोटिस जारी किया है.कांग्रेस ने राहुल गांधी पर लगाए जा रहे सभी आरोपों को झूठा बताया है. राहुल के बचाव में उतरीं प्रियंका प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल की नागरिकता को लेकर विवाद को बकवास बताया. प्रियंका ने कहा, 'देखिए, इस तरह की बकवास बात मैंने पहले कभी नहीं सुनी है. इस बात को पूरा हिंदुस्तान जानता है कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी हैं. राहुल हिंदुस्‍तान में पैदा हुआ, सबके सामने उसकी परवरिश हुई और सबके सामने वह बड़ा हुआ. सबको मालूम है, क्या बकवास है यह. होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी को सामान्य कार्रवाई के तहत नोटिस भेजा गया है. राहुल गांधी के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, 'देखिए, राहुल गांधी का जन्‍म भारत में हुआ है. वह जन्‍म से भारतीय हैं. हमारी पार्टी बीजेपी एमपी के राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता के आरोप को खारिज करती है. स्वामी ने पत्र में क्या है दावा? स्वामी ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि 2003 में ब्रिटेन में Backops लिमिटेड नामक कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस कंपनी का पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैंपशायर SO23 9EH है और राहुल इसके एक निदेशक और सचिव थे. स्वामी ने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया है कि कंपनी के 10-10-2005 और 31-10-2006 को फाइल किए गये वार्षिक रिटर्न में राहुल की जन्मतिथि 19-06-1970 अंकित हैं और नागरिकता ब्रिटिश बतायी गयी है. 17-02-2009 को डिसलूशन अप्लीकेशन के समय भी राहुल की नागरिकता ब्रिटिश बतायी गयी है. गृह मंत्रालय ने स्वामी की इस शिकायत के आधार पर राहुल गांधी को अपना पक्ष रखने और 15 दिन के भीतर इसका जवाब मांगा है.केंद्र सरकार में निदेशक (नागरिकता) बी. सी. जोशी ने राहुल को यह नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के खिलाफ दोहरी नागरिकता का मुद्दा अमेठी के निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुव राज ने उठाया था. ध्रुव लाल ने रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की थी कि राहुल ने ब्रिटिश नागरिकता ने ली थी और इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाये. बाद में निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के नामांकन की जांच कर इसे वैध करार दिया था.