बोकारो:नक्सलियों ने गोमिया में जन अदालत लगा पंचायत समिति सदस्य को पीटा,झारखंड छोड़ने की धमकी

बोकारो। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में गोमिओ चतरोचट्टी चुट्टे पंचायत के पंचायत समिति सदस्य (पंसस) राजू प्रसाद महतो को जन अदालत लगाकर पिटाई की। नक्सलियों ने राजू को झारखंड छोडऩे की धमकी दी है। राजू को चेतावनी दी है कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे गोलियों से उड़ा दिया जायेगा। भाकपा माओवादी के कमांडर मिथिलेश सिंह अपने दस्ते के साथ सोमवार को चुट्टे पंचायत के चैयाटांड़ पहुंचा। चैयाटांड़ व कुरकुटिया गांव के सैकड़ों लोगों के बीच जन अदालत लगाई गई। जन अदालत में राजू को बुलाकर जमकर पिटाई करते हुए पूछताछ शुरू की। पंचायत समिति सदस्य ने यहां स्वीकार किया कि वह नक्सलियों के खिलाफ पुलिस के लिए मुखबिरी करता है। नक्सलियों ने राजू महतो को झारखंड छोड़कर अन्यत्र भाग जाने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। जाते-जाते नक्सलियों ने कहा कि अगर उसने इलाका नहीं छोड़ा तो गोली से उड़ा दिया जायेगा। नक्सली पिटाई व धमकी के बाद राजू चुट्टे पंचायत छोड़कर कहीं चले गये हैं। मामले की पुष्टि के लिए राजू के मोबाइल पर कॉल करने पर संपर्क नहीं हो सका। चतरोचट्टी पुलिस स्टेशन इंचार्ज मुकेश कुमार ने कहा है कि इस तरह की घटना की जानकारी मुझे नहीं है। किसी भी व्यक्ति ने इसकी शिकायत नहीं की है। जानकारी मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी।