मुंबई: क्या कंगना ने आनंद एल राय-विकास बहल को दिया दावा

मुंबई: कंगना रनौत फिल्म 'मेंटल है क्या' को लेकर खबरों में हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि फुटेज देखने के बाद कंगना मेंटल है क्या में अपने कैरेक्टर को लेकर खुश नहीं हैं. उन्होंने लगता है कि राजकुमार राव को उनसे ज्यादा सीन दिए गए हैं. कंगना सीन को दोबारा शूट करना चाहती थीं. अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल बहन के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों के पीछे नेपोटिज्म गैंग का हाथ है. रंगोली ने ट्विटर पर लिखा, "हर बार नेपोटिज्म गैंग कंगना के करियर को नुकसान पहुंचाना चाहती है. क्योंकि वे इस तरह के आर्टिकल को वायरल करते हैं. सच ये है कि अक्सर ऐसा नहीं होता कि हर बार निर्देशक को गोदी में बिठाकर समझाया जाए. रंगोली ने लिखा है कि कई ऐसे निर्देशक हैं जो कंगना रनौत के साथ काम करना चाहते हैं. कंगना को नये फिल्म निर्माताओं के लिए अपना डायरेक्टोरियल वैंचर साइड करना पड़ा, जो बॉलीवुड में एक सफलता पाने की उम्मीद कर रहे हैं. कंगना रनौत उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने आनंद एल राय और विकास बहल जैसे निर्देशकों को ब्रेक दिया.