विधानसभा उपचुनाव: सिल्ली से सीमा महतो और गोमिया से बबिता देवी जेएमएम प्रत्याशी

रांची: जेएमएम ने विधानसभा उपचुनाव में सिल्ली से सीमा महतो और गोमिया से बबिता देवी को प्रत्याशी बनाया है. हाेंगी। एक्स सीएम सह जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची में इसकी घोषणा की. एक्स एमएलए योगेद्र महतो की वाइफ बबिता देवी और अमित महतो की वाइफ सीमा महतो टिकट मिला है. गोमिया और सिल्ली में 28 मई को वोटिंग होने वाली है. जेएमएम को विपक्षी दलों का समर्थन सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जेएमएम उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर इस मुद्दे पर विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस, झाविमो, राजद, सीपीआई-एम और मासस नेताओं ने समर्थन की घोषणा की. गोमिया व सिल्ली में थे झामुमो के विधायक कोर्ट से सजा होने पर 10 फरवरी को गोमिया के झामुमो विधायक योगेंद्र महतो की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष ने समाप्त की थी.। उनके खिलाफ रामगढ़ की एक अदालत ने कोयला चोरी के दोषी ठहराते हुए तीन साल की सजा सुनाई थी. विधानसभाध्यक्ष दो अप्रैल को सिल्ली के झामुमो विधायक अमित कुमार महतो की सदस्यता रद्द की थी. कोर्ट ने अमित महतो को सोनाहातु के पूर्व सीओ आलोक कुमार के साथ मारपीट और गाली-गलौज के आरोप में 23 मार्च को दो-दो साल की सजा सुनाई थी.