मुंबई: आईसीयू में लता मंगेशकर, हालत गंभीर, सेलेब्स ने जल्द स्वस्थ्य होने की दुआएं मांगी

मुंबई: लोकप्रिय गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर (90) की की हालत गंभीर बनी हुई है.वह मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पीटल में आईसीयू में एडमिट हैं.लता को रविवार रात दो बजे सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी में एडमिट कराया गया था.तब से उनका इलाज किया जा रहा है.हॉस्पीटल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. लता की उनकी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन पर दवाओं का धीमे-धीमे असर हो रहा है. उन्हें फेफड़ों में इन्फेक्शन हुआ है और निमोनिया की शिकायत भी बतायी गयी है. लता की पब्लिक रिलेशन टीम की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर है.धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है. लता के लिए सोशल मीडिया में दुआओं का सिलसिला जारी है.शबाना आजमी ने लता के जल्द सेहतमंद होने की दुआ की है.उन्होंने ट्विटर पर लिखा,'आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्छी होकर घर वापस आ जाएं. हेमा मालिनी ने ट्वीट कर दुआ मांगते हुए लिथा, भगवान उन्हें ताकत दें. राजनेताओं आम व खास के साथ बॉलीवुड के सितारे स्वर कोकिला के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले भी सोमवार को उनका हाल-चाल लेने के ब्रीच कैंडी पहुंची थीं. लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. हिंदी फिल्म जगत में 25 हजार से ज्यादा गीत गा चुकी लता मंगेशकर को को वर्ष 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.