धनबाद:कतरास में निकली पुलिस पब्लिक की सद्भावना पदयात्रा

कतरास: कतरास में निकली पुलिस पब्लिक की सद्भावना पदयात्रा. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब है भाई भाई के नारों के साथ विशाल सद्भावना पदयात्रा पुलिस पब्लिक के द्वारा कतरास शहरी क्षेत्रों में निकाली गई.पुलिस पब्लिक की सद्भावना पदयात्रा  में  बाघमारा DSP एवं थाना प्रभारी संजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
पदयात्रा में लोगों को शांति बनाए रखने का संदेश दिया .रामपूजन नगर में विवाद को लेकर यह पदयात्रा निकाली गई . इस पदयात्रा में पुलिस के अलावा दोनों समुदाय के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.