झारखंड:जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने ली मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली

रांची:जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम रघुवर दास समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. सीएम रघुवर ने चीफ जस्टिस बनाए जाने पर डॉ रवि रंजन को बधाई दी है.रवि रंजन झारखंड हाई कोर्ट के 13वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं. जस्टिस रवि रंजन बिहार के पटना के रहने वाले हैं.पिछले दिनों केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस की नियुक्ति का आदेश जारी किया था.झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाये जाने के बाद मई 2019 से मुख्य न्यायाधीश का पद खाली है. इसके बाद जस्टिस प्रशांत कुमार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. कुछ दिनों पहले उनका निधन हो गया। इसके बाद से जस्टिस एचसी मिश्र झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित हैं. जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने पटना हाई कोर्ट से शुरू की प्रैक्टिस जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने पटना विश्वविद्यालय से जियोलॉजी में पीएचडी की डिग्री हासिल की है. एमएससी करने के बाद वह बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर भी रहे. वर्ष 1989 में उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की. उन्होंने चार दिसंबर 1990 को पटना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. जस्टिस डॉ. रवि रंजन ने संवैधानिक, सिविल, राजस्व, आपराधिक और सर्विस मामले में विशिष्टता हासिल की.वर्ष 1997 में वह पटना हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के स्टैंडिंग कौंसिल नियुक्त हुए. वह वर्ष 2004 में सीनियर स्टैंडिंग स्टैंडिंग कौंसिल बने. वह 14 जुलाई 2008 को पटना हाई कोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए .16 जनवरी 2010 को उन्हें स्थायी जज बनाया गया.