झारखंड: रांची में छेड़खानी को लेकर बवाल, दो गुटों में जमकर मारपीट आधा दर्जन स्टूडेंट जख्मी

रांची: रांची स्थित अमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर छेड़खानी को लेकर गुरुवार को स्टूडेंटों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में आधा दर्जन स्टूडेंट जख्मी हुए हैं. जख्मी स्टूडेंट को इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चुटिया पुलिस स्टेशन की पुलिस स्थिति कंट्रोल की. पुलिस ने मारपीट में शामिल कई युवकों को पकड़ी है. चुटिया पुलिस स्टेशन एरिया के ओवरब्रिज के समीप स्थित अमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर छेड़खानी के आरोप में दो गुट भिड़ गये थे. कॉलेज के पास काफी देर तक हंगामा होता रहा.पुलिस के पहुंचते मारपीट करने वाले स्टूडेंट भागने लगे. पुलिस मौके से मारपीट कर रहे कुछ युवकों को पकड़ी है. पुलिस पहुंचने पर मारपीट कर रहे कुछ युवक यूनिवर्सिटी के समीप स्थित एक लॉज में छुप गये. पुलिस लॉज पहुंची तो लॉज में कमरे को अंदर बंद कर लिया गया था. पुलिस ने लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा. कमरे में अंदर मौजूद युवकों ने दरवाजा नहीं खोला को पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी अमिटी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर स्टूडेंटों पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट में दुर्गा प्रसाद नामक बीआइटी मेसरा का भी एक स्टूडेंट घायल है.