धनबाद: झरिया एमएलए की वाइफ रागिनी सिंह ने पीएन से मिलकर दी जीत की बधाई

धनबाद: झरिया बीजेपी एमएलए संजीव सिंह की वाइफ रागिनी सिंह शुक्रवार को पीएन सिंह से मिलकर जीत की हैट्रिक लगाने पर बधाई दी.रागिनी पीएन सिंह को गुलदश्ता भेंट की. रागिनी ने पीएन सिंह व उनके परिवार के सदस्यों के साथ मिलकरजीत पर खुशी इजहार की. उल्लेखनीय है कि सीएम रघुवर दास की मौजूदगी में पीएन सिंह के नॉमिनेशन के दिन ही रागिनी सिंह बीजेपी ज्वाइन की थी. एमएलए संजीव के जेल में रहने, सिद्धार्थ गौतम के निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने से रागिनी के साथ दोहरी चुनौती थी. रागिनी ने 20 दिनों ने पीएन सिंह के लिए जोरदार प्रचार-प्रसार की. सीएम व बीजेपी की ओर से झरिया में पिछली बार तुलना में पार्टी को ज्यादा वोट दिलाने की जिम्मेवारी थी. रागिनी अपने पति एमएलए संजीव की अनुपस्थिति में अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभायी. धनबाद से लेकर बोकारो तक पार्टी की प्रचार की. रागिनी को पार्टी के सीनीयर लीडरों के साथ मंच साझा करने का भी मौका मिला. रागिनी बीजेपी प्रसिडेंट अमित शाह, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह, सीएम रघुवर दास, बीजेपी महामंत्री अरुण सिंह के साथ मंच साझा की. संजीव समर्थक व बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ रागिनी की मिहनत रंग लायी. झरिया विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार की तुलना में बीजेपी को ज्यादा वोट मिले. कैंडिडेट की लीडिंग ज्यावा वोटों से रही. बीजेपी को इस बार झरिया में 91 हजार वोट ज्यादा मिले. यह पिछली बार की तुलना में लगभग 20 हजार वोट ज्यादा मिले. रागिनी की सक्रियता से पार्टी लीडरशीप खुश है. रागिनी को नाटकीय योजनाबद्ध तरीके से चुनाव के दौरान बीजेपी मेंज्वाइन करा संजीव विरोधियों को बड़ा झटका दिया गया था. संजीव को जेल में रहने के दौरान उनके राजनीतिक व पारिवारिक विरोधी ने बीजेपी में शामिल होने की योजना बनायी थी. झरिया एमएलए को लोकसभा चुनाव में कमजोर करने की प्लानिंग थी. विरोधी की नजर झरिया विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की थी. संजीव व सिंह मैंशन परिवार के करीबी सीनीयिर बीजेपी लीडर सह जियाडा डायरेक्टर सत्येंद्र कुमार ने परदे के पीछे से अहम भूमिका निभायी और रागिनी को सीएम की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कराया गया. रागिनी की ज्वानिंग बीजेपी के लिए फायदेमंद रही. वहीं संजीव के राजनीतिक विरोधी चारों खाने चित हो गये.