जम्मू-कश्मीर:पुलवामा में इनकाउंटर में चार जैश आतंकी मारा गया, दो फरार एसपीओ भी शामिल

  • मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के
  • कई घटनाओं में थे शामिल
श्रीनगर: आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 18 घंटे तक चली इनकाउंटर में दो फरार एसपीओ समेत चार जैश आतंकियों को ढंर किया है. आर्मी ने इससे पहले पुलवामा के पंजारण इलाके में आतंकियों के इस दल की घेराबंदी की थी. इस ऑपरेशन में सेना के अलावा एसओजी और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे. इनकाउंटर स्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायिंरग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने फायिंरग का मुंहतोड़ जबाव दिया. इसके बाद इनकाउंटर शुरू हो गई जिसमें दो जैश आतंकवादी और हाल ही में पुलिस बल छोड़ कर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य बनने वाले दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) मारे गये. आतंकवादियों की पहचान पंजरान पुलवामा के रहने वाले आशिक हुसैन गनई और अरिहाल पुलवामा निवासी इमरान अहमद भट के रूप में की गयी है. दो एसपीओ की पहचान उठमुल्ला शोपियां के मोहम्मद सलमान खान और तुजान पुलवामा के शब्बीर अहमद डार के रूप में की गई है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रेकॉर्ड के मुताबिक, गनई का आतंकवाद से संबंधित क्राइह हिस्ट्री रहा है.वह इलाके में कई आतंकी हमलों की योजना बनाने और उसे अंजाम देने वाले एक समूह का हिस्सा रहा है.आतंकी भट भी इलाके में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है.दोनों के खिलाफ आतंकी अपराध के कई मामले दर्ज हैं.