धनबाद: 257 करोड़ की लागत से बड़ौदा की तर्ज पर बरटांड में बनेगा ISBT, DMC बोर्ड ने दी मंजूरी

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद के बरटांड़ में 257 करोड़ रुपये की लागत से इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) का निर्माण किया जायेगा. बड़ौदा की तर्ज पर 18 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस ISBT का परिचालन पीपीपी मोड में किया जायेगा. धनबाद म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन की बुधवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में ISBT निर्माण का प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. ISBT का डीपीआर बहुत पहले ही बन चुका. धनबाद में ISBT का निर्माण वर्षों से लंबित है.टेक्नीकल कारणों से बस स्टैंड निर्माण के लिए टेंडर नहीं पो पा रहा था. नगर विकास विभाग ने डीएमसी को बोर्ड मीटिंग बुलाकर इस योजना का प्रस्ताव पारित करने का निर्देश दिया था. डीएमसी बोर्ड की बैठक बुधवार को बाबूडीह स्थित विवाह भवन में  हुई. जुडको को बस टर्मिनस बनाने का जिम्मा मिला है.बस स्टैंड के विकास पर . 60 करोड़ खर्च होगा, 18 प्लेटफॉर्म बनेंगे. यहां एक साथ 250 बसें खड़ी हो सकेंगी. ISBT में शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और मार्केट कॉन्प्लेक्स भी बनाया जायेगा.